दो प्रेग्नेंट औरतों के साथ अक्षय कुमार की “गुड न्यूज़ (Good News)” क्या है?

0
775
गुड न्यूज़ (Good News)

अक्षय कुमार की एक के बाद एक हिट फिल्में आती है अब अक्षय कुमार एक और गुड न्यूज़ (Good News) लेकर आ रहे है मतलब अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म का नाम है “गुड न्यूज़ ” ।

फिल्म ‘गुड न्यूज’ के पोस्टर भी सामने आ गए हैं। अक्षय कुमार ने ट्विटर पर अलग-अलग पोस्टर शेयर किए हैं। इन पोस्टर में एक में वे दो बेबी बम्प्स के बीच फंसे नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है, “क्रिसमस के इस सीजन में कुछ गुड न्यूज फैलाएंगे। साल के अपकमिंग सबसे बड़े गुफ-अप के लिए बने रहिए साथ।”

गुड न्यूज़ (Good News) फिल्म के अन्य पोस्टर्स में से एक में दिलजीत दोसांझ अक्षय कुमार की तरह ही पोज दे रहे हैं, जबकि दूसरे में अक्षय के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी (चारों) नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय और करीना ऐसे विवाहित जोड़े की भूमिका में दिखेंगे, जो बच्चे के लिए प्रयास करता है। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म से राज मेहता बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं। हीरू जौहर, अरुणा भाटिया, करन जौहर, अपूर्वा मेहता और शशांक खेतान ने इसे प्रोड्यूस किया है। फिल्म 27 दिसंबर को रिलीज होगी।