जिया गई जेल

0
1062
भ्र्ष्टाचार के मामले की सुनवाई करते हुए बांग्लादेश में एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री और विपक्ष की मुख्य नेता खालिदा जिया को भ्रष्टाचार के आरोप में पांच साल की जेल की सजा सुनाई। देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्थाकी गई है जिया पर 2,52,000 डॉलर के जुर्म की सजा सुनाई गई है।
विदेश से यह दान राशि ‘जिया अनाथालय ट्रस्ट’ के नाम पर भेजी गई थी। इस मामले में खालिदा के बड़े बेटे और बीएनपी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारिक रहमान और चार अन्य आरोपियों को 10-10 साल जेल की सजा सुनाई गई है। खालेदा जिया ने आरोपों को गलत बताया था।