अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर 103 साल की मान कौर (Man Kaur) को नारी शक्ति पुरस्कार

0
481
मान कौर (Man Kaur)
Man Kaur (Credit to The Economics Times)

103 साल की मान कौर (Man Kaur) को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एथलेटिक्स में उपलब्धियों के लिए नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित किया। मान कौर ट्रैक एंड फील्ड एथलीट हैं। उन्होंने 93 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया था।

कई रिकॉर्ड दर्ज है मान कौर के नाम
मान कौर (Man Kaur) राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 30 से अधिक मेडल जीत चुकी हैं। 2019 में पोलैंड में विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स में कौर को चार स्वर्ण पदक मिले थे। इससे पहले 2017 में कौर ने ऑकलैंड में आयोजित विश्व मास्टर्स खेलों में 100 मीटर की रेस का खिताब अपने नाम किया था।

प्रधानमंत्री मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
प्रधानमंत्री ने खेल दिवस के मौके पर ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ के समय मान कौर को बधाई दी थी। प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी भी मान कौर की तारीफ कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कौर सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, उनसे सभी को मोटिवेशन लेनी चाहिए। उन्हें चंडीगढ़ का चमत्कार कहा जाता है।