राजस्थान विश्वविधालय: मनीषा मीणा ने करवाया निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

0
1184
Rajasthan University

बुधवार को राजस्थान विश्वविद्यालय(Rajasthan University) के मानविकी पीठ सभागार में छात्र छात्राओं एवं आमजन के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम मनीषा मीणा के जन्मदिवस के एक दिन पहले रखा गया.

आपको बता दे कि मनीषा Rajasthan University की छात्रसंघ संयुक्त सचिव रह चुकी हैं. इस शिविर में 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं और कर्मचारियों ने लाभ उठाया.

मनीषा मीणा ने बताया कि पिछले साल हमने इस शिविर का आयोजन गर्ल्स हॉस्टल में किया था. इस निःशुल्क जांच शिविर का आयोजन “Regan hospital” के सहयोग से किया गया.

पिछली बार गर्ल्स हॉस्टल में आयोजन करने की वजह से लड़को को इसका लाभ नहीं मिल पाया था, इसी वजह से इस बार जगह में परिवर्तन कर इसका आयोजन मानविकी पीठ Rajasthan University में किया गया. इस शिविर के आयोजन का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाना हैं.