लोकसभा चुनाव : कांग्रेस में महिला दावेदारों की संख्या बड़ी…

0
1102
लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव नज़दीक आ रहे है और चुनाव में कांग्रेस में महिला नेताओं को टिकट मिलने की संभावना बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. लोकसभा चुनाव में लगभग हर सीट पर महिला नेता अपने टिकट की दावेदारी पेश कर रही है. महिला नेताओं के द्वारा प्रदेश की सभी सीटों पर टिकट की दावेदारी करने का सबसे मुख्य कारण राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी का चुनावी सभाओं में दिया गया आश्वासन हैं.

13 फरवरी को राजस्थान विधानसभा में महिला आरक्षण पर संकल्प पारित कर केंद्र को भिजवाया जा चुका है, जिसके बाद से महिला नेताओं में टिकट की दावेदारी को लेकर जोश दिखाई दे रहा है. कांग्रेस में टिकट की दावेदारी कर रही महिला नेताओं इस बात से खुश है कि इस बार पार्टी लोकसभा टिकट में 33 फीसदी आरक्षण लागू करेगी.

कुछ दिनों पहले राहुल गांधी ने सभी कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर लोकसभा और और विधानसभा चुनाव में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के संबंध में विधानसभा में संकल्प पारित कर केंद्र को भेजने के निर्देश दिए थे.

आपको बताना चाहेंगे कि राजस्थान के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 27 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिए थे, अब लोकसभा चुनाव में बड़ी संख्या में महिला दावेदार मैदान में हैं.

कांग्रेस से लोकसभा चुनाव में टिकिट के दावेदार
*बीकानेर से बनारसी मेघवाल, सरिता मेघवाल

*नागौर से ज्योति मिर्धा, जिला प्रमुख सुनीता चौधरी, बिंदु चौधरी

*सीकर से रीटा सिंह
झुंझुनू से राजबाला ओला, रीटा चौधरी

*चूरू से महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष रेहाना रियाज, कृष्णा पूनिया, हमीदा बेगम, सुचित्रा आर्य

*पाली से मुन्नी देवी गोदारा, लाला मदेरणा, बीना काक

*दौसा से सविता मीणा, शीला मीणा
जोधपुर से चंद्रेश कुमारी, विजय लक्ष्मी बिश्नोई

*चित्तौड़गढ़ से गिरिजा व्यास

*कोटा से शांति धारीवाल की पुत्रवधु एकता धारीवाल, कांग्रेस नेता रत्ना जैन, पूनम गोयल

*उदयपुर से बसंती देवी मीणा
बारां झालावाड़ से उर्मिला जैन भाया

*जयपुर से ज्योति खंडेलवाल, अर्चना शर्मा, मंजू शर्मा

*जयपुर ग्रामीण से दिव्या सिंह, रेखा कटारिया, रुक्ष्मणि कुमारी

*बांसवाडा से डूंगरपुर से रेशमा मालवीय

*अजमेर से प्रभा ठाकुर, नसीम अख्तर इंसाफ

*सवाईमाधोपुर से जकिया इनाम

*भीलवाड़ा से गिरजा व्यास, वंदना माथुर ,मोना शर्मा

*बाड़मेर से जैसलमेर से सुनिता भाटी ,मानवेन्द्र की पत्नी चित्रा सिंह