Pakistan की महिला मंत्री Maryam Aurangzeb से लंदन में बदसलूकी, जनता ने लगाए ‘चोरनी’ के नारे…

मरियम (Maryam Aurangzeb) को एक कॉफी शॉप में इमरान समर्थकों ने घेर लिया और ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे लगाए। इमरान के ये समर्थक पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही के बीच मरियम (Maryam Aurangzeb) की विदेश यात्रा का विरोध कर रहे थे

0
534
Maryam Aurangzeb
Pakistan की महिला मंत्री Maryam Aurangzeb से लंदन में बदसलूकी, जनता ने लगाए 'चोरनी' के नारे...

लंदन/इस्लामाबाद। पाकिस्तान में इमरान खान की सत्ता से विदाई के बाद उनके समर्थक भड़के हुए हैं। ये समर्थक विदेश तक में पाकिस्तान की मौजूदा सरकार के मंत्रियों से बदसलूकी कर रहे हैं। लंदन में पाकिस्तान की सूचना मंत्री मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) से इमरान के समर्थकों की बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। वहां मरियम (Maryam Aurangzeb) को एक कॉफी शॉप में इमरान समर्थकों ने घेर लिया और ‘चोरनी-चोरनी’ के नारे लगाए। इमरान के ये समर्थक पाकिस्तान में बाढ़ से मची तबाही के बीच मरियम (Maryam Aurangzeb) की विदेश यात्रा का विरोध कर रहे थे। इमरान समर्थकों के इस हंगामे के दौरान मरियम (Maryam Aurangzeb) कॉफी शॉप में खड़ी रहीं। उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी।

पाकिस्तानी अखबार ‘डॉन’ में छपी खबर के मुताबिक इमरान खान समर्थकों ने मरियम औरंगजेब से कहा कि पाकिस्तान में टीवी पर बड़े-बड़े दावे सरकार कर रही है और वो यहां विदेश घूम रही हैं और वो भी सिर पर दुपट्टा रखे बगैर। इस मामले में मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) ने कहा कि लंदन में जो कुछ हुआ, उससे वो दुखी हैं। मरियम (Maryam Aurangzeb) ने कहा कि इमरान खान की नफरत की सियासत ने हमारे भाइयों और बहनों पर असर डाला है। मंत्री ने ये भी कहा कि भीड़ में लोग काफी उग्र थे और वो उनके आरोपों को जवाब देने के लिए वहां रुकी थीं। हालांकि, वीडियो में दिख रहा है कि मरियम (Maryam Aurangzeb) जवाब नहीं दे रही हैं और अपने मोबाइल फोन में व्यस्त हैं।

मरियम (Maryam Aurangzeb) से लंदन में हुई बदसलूकी पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और योजना मंत्री अहसान इकबाल ने प्रतिक्रिया दी है। रक्षा मंत्री ने इस घटना के बारे में कहा है कि ब्रिटेन जाने के बाद भी कुछ वर्गों ने खुद को नहीं बदला है। वहां रहने वाले पाकिस्तानी हमारे समाज के सबसे निचले स्तर के प्रतिनिधि हैं। वहीं, अहसान इकबाल ने कहा कि पीटीआई के गुंडों की ओर से सबसे निंदनीय और शर्मनाक काम किया गया है। इस घटना के बारे में अभी इमरान खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

मरियम औरंगजेब – (Maryam Aurangzeb)

मरियम औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) एक पाकिस्तानी राजनेता हैं जो नेशनल असेंबली के सदस्य हैं और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) राजनीतिक दल के वर्तमान प्रवक्ता हैं ।

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा – Early life and education

औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) का जन्म ताहिरा औरंगजेब के यहाँ हुआ था । औरंगजेब रावलपिंडी के सेंट पॉल कैम्ब्रिज स्कूल गए। औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) ने इस्लामाबाद के फेडरल गवर्नमेंट कॉलेज से स्नातक किया और कायद-ए-आज़म विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए करने के लिए गया । बाद में वह लंदन चली गईं, जहां उन्होंने किंग्स कॉलेज लंदन से पर्यावरण और विकास नीति में मास्टर डिग्री प्राप्त की ।

राजनीति में प्रवेश करने से पहले, औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) ने डब्ल्यूडब्ल्यूएफ पाकिस्तान में कॉर्पोरेट संबंधों के प्रमुख के रूप में काम किया ।उन्होंने २०१३ में लीड पाकिस्तान के बोर्ड सदस्य के रूप में भी काम किया।

राजनीतिक कैरियर – political career

औरंगजेब 2013 के आम चुनाव में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों पर पीएमएल (एन) के उम्मीदवार के रूप में नेशनल असेंबली के लिए चुने गए थे ।

औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) ने मरियम नवाज के साथ काम किया था और वह उनकी टीम का हिस्सा था जो शिक्षा क्षेत्र की देखरेख करती थी। उन्होंने आंतरिक मामलों के संसदीय सचिव के रूप में कार्य किया था, जलवायु परिवर्तन पर नेशनल असेंबली की स्थायी समिति की सदस्य, और सूचना, प्रसारण और राष्ट्रीय विरासत पर। उन्होंने पीएमएल-एन की युवा महिला विंग, इस्लामाबाद और रावलपिंडी के मुख्य आयोजक के रूप में भी काम किया। वह पर्यावरण संरक्षण, विकास और अंतर्राष्ट्रीय समझौतों और सहस्राब्दी विकास लक्ष्यों के कार्यान्वयन के लिए रणनीतिक सोच और योजना और विकास में माहिर हैं।

अक्टूबर 2016 में, उन्हें पीएम नवाज शरीफ के संघीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया और उन्हें सूचना और प्रसारण राज्य मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। पाकिस्तान सरकार और पाकिस्तानी सेना के बीच दरार पर एक मीडिया रिपोर्ट को रोकने में विफल रहने के लिए सूचना मंत्री परवेज राशिद को बर्खास्त किए जाने के बाद उन्हें सूचना मंत्रालय का प्रभारी बनाया गया था । जुलाई 2017 में जब पनामा पेपर्स मामले के बाद पीएम नवाज शरीफ की अयोग्यता के बाद संघीय कैबिनेट को भंग कर दिया गया था, तब वह मंत्री पद पर काबिज हो गई थीं ।

अगस्त 2017 में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री के रूप में शाहिद खाकान अब्बासी के चुनाव के बाद , उन्हें संघीय कैबिनेट में शामिल किया गया और उन्हें सूचना राज्य मंत्री के रूप में फिर से नियुक्त किया गया। अप्रैल २०१८ में, उन्हें एक संघीय मंत्री के रूप में पदोन्नत किया गया और उन्हें सूचना और प्रसारण के लिए संघीय मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया। ३१ मई २०१८ को अपने कार्यकाल की समाप्ति पर नेशनल असेंबली के विघटन के बाद, औरंगजेब ने सूचना और प्रसारण के संघीय मंत्री के रूप में पद धारण करना बंद कर दिया।

औरंगजेब (Maryam Aurangzeb) को 2 जून 2018 को पीएमएल-एन के आधिकारिक प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 2018 के आम चुनाव में पंजाब की महिलाओं के लिए आरक्षित सीट पर पीएमएल-एन के उम्मीदवार के रूप में नेशनल असेंबली के लिए फिर से चुनी गईं ।

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया हम आशा करते है कि आज के आर्टिकल Maryam Aurangzeb से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले और ऐसे ही अपना प्यार और सपोर्ट बनाये रखे THEHALFWORLD वेबसाइट के साथ चलिए मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए अलविदा, धन्यवाद !