मंच पर पांच महिलाओं को चूमने वाले फिलीपींस के राष्ट्रपति का दावा-खूबसूरत महिलाओं के कारण समलैंगिक नहीं…

0
744
समलैंगिक Homosexual
राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) Picture credit-nydailynews.com

अगर कोई आदमी समलैंगिक (Homosexual) है और वह यह कहे की उसको खूबसूरत लड़कियां बहुत पसंद है इसलिए वो अब समलैंगिक नहीं रहना चाहता तो आप क्या कहेंगे ऐसा ही हुआ फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ हुआ. मतलब यह की उनको खूबसूरत लड़कियां पसंद है इसलिए वो गे नहीं रहना चाहते है.

हुआ यह कि फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने अपने लंबे समय के साथी के सामने एक भाषण के दौरान मंच पर पांच महिलाओं को चूमा, और कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ (Homosexual) होने से ‘ठीक होने’ में मदद की.
पिछले साल राष्ट्रपति उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने सियोल में एक विवाहित विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता से फिलिपिनो समुदाय के साथ एक बैठक के दौरान चुंबन लिया.

सीएनएन फिलीपींस के अनुसार राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) जापान में फिलिपिनो समुदाय के लोगों से मिल रहे थे. कार्यक्रम के आखिर में उन्होंने मंच के पास बैठी महिला वॉलिंटियर्स से खुद को चूमने को कह दिया.
कार्यक्रम में राष्ट्रपति से पहली महिला ने झिझकते हुए पूछा कि उन्हें कहां चूमना है होठ पर या गाल पर? फिर उन्हें चूमा और तुरंत मंच छोड़ दिया.

दूसरी महिला इस अवसर पर आंसू बहाती और घबराई हुई दिखाई दी, उसने अपना परिचय दावों के किसी व्यक्ति के रूप में दिया. गाल पर चुंबन के बाद उसने नेता को धन्यवाद कहा.

दुर्तेत ने तीसरी महिला को इशारा किया, जिसे बुलाए जाने के बाद वह मंच पर गई, उन्होंने एक साथ एक तस्वीर ली, जिसमें दुर्तेत उसका हाथ पकड़े हुए देखे जा सकते हैं.

चौथी और पांचवी महिला ने भी ऐसा ही किया जबकि प्रेस ने तस्वीरें लीं.

भाषण के दौरान, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ होने से ‘ठीक होने’ में मदद की, बाद में अपने आलोचक सीनेटर एंटोनियो ट्रिलानेस को कथित तौर पर समलैंगिक होने के लिए फटकार लगाई.

गौरतलब है कि इस समय दुर्तेत जापान की चार दिवसीय यात्रा पर आए हुए थे, जो 31 मई को समाप्त हो गई.

इस तरह की खबरों को लेकर राष्ट्रपति दुर्तेते हमेशा विवादों में रहते है और आलोचकों को उनकी आलोचना करने का भी मौका मिल जाता है.

है और वह यह कहे की उसको खूबसूरत लड़कियां बहुत पसंद है इसलिए वो अब समलैंगिक नहीं रहना चाहता तो आप क्या कहेंगे ऐसा ही हुआ फिलीपींस के राष्ट्रपति के साथ हुआ. मतलब यह की उनको खूबसूरत लड़कियां पसंद है इसलिए वो गे नहीं रहना चाहते है.

हुआ यह कि फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने अपने लंबे समय के साथी के सामने एक भाषण के दौरान मंच पर पांच महिलाओं को चूमा, और कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ होने से ‘ठीक होने’ में मदद की.
पिछले साल राष्ट्रपति उस समय विवादों में घिर गए थे, जब उन्होंने सियोल में एक विवाहित विदेशी फिलिपिनो कार्यकर्ता से फिलिपिनो समुदाय के साथ एक बैठक के दौरान चुंबन लिया.

सीएनएन फिलीपींस के अनुसार राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) जापान में फिलिपिनो समुदाय के लोगों से मिल रहे थे. कार्यक्रम के आखिर में उन्होंने मंच के पास बैठी महिला वॉलिंटियर्स से खुद को चूमने को कह दिया.
कार्यक्रम में राष्ट्रपति से पहली महिला ने झिझकते हुए पूछा कि उन्हें कहां चूमना है होठ पर या गाल पर? फिर उन्हें चूमा और तुरंत मंच छोड़ दिया.

दूसरी महिला इस अवसर पर आंसू बहाती और घबराई हुई दिखाई दी, उसने अपना परिचय दावों के किसी व्यक्ति के रूप में दिया. गाल पर चुंबन के बाद उसने नेता को धन्यवाद कहा.

दुर्तेत ने तीसरी महिला को इशारा किया, जिसे बुलाए जाने के बाद वह मंच पर गई, उन्होंने एक साथ एक तस्वीर ली, जिसमें दुर्तेत उसका हाथ पकड़े हुए देखे जा सकते हैं.

चौथी और पांचवी महिला ने भी ऐसा ही किया जबकि प्रेस ने तस्वीरें लीं.

भाषण के दौरान, राष्ट्रपति रोड्रिगो दुर्तेते (Rodrigo Duterte) ने कहा कि सुंदर महिलाओं ने उन्हें ‘समलैंगिक’ होने से ‘ठीक होने’ में मदद की, बाद में अपने आलोचक सीनेटर एंटोनियो ट्रिलानेस को कथित तौर पर समलैंगिक होने के लिए फटकार लगाई.

गौरतलब है कि इस समय दुर्तेत जापान की चार दिवसीय यात्रा पर आए हुए थे, जो 31 मई को समाप्त हो गई.

इस तरह की खबरों को लेकर राष्ट्रपति दुर्तेते हमेशा विवादों में रहते है और आलोचकों को उनकी आलोचना करने का भी मौका मिल जाता है.