मुंबई में आयरन की गोली से छात्र की मौत, 470 बच्चे गंभीर रूप से घायल

0
2179

स्कूलों में छात्रों को आयरन की गोली अच्छी सेहत के लिए दी जाती है मगर मुंबई में नगर निकाय संचालित एक स्कूल में आयरन की गोली खाने से एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि 470 अन्य छात्रों को गंभीर रूप से बीमार पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर bmc की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 12 वर्षीय एक लड़की को गोवंडी के बैंगनवाड़ी स्थित म्युनिसिपल उर्दू स्कूल नंबर 2 में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां दी गई थीं। इसके एक दिन बाद स्कुल आई और दूसरे दिन खून की उलटी होने के कारण उसकी मौत हो गई। अब आगे की जाँच में पत्ता चलेगा की वजह कोई और तो नहीं है।