स्कूलों में छात्रों को आयरन की गोली अच्छी सेहत के लिए दी जाती है मगर मुंबई में नगर निकाय संचालित एक स्कूल में आयरन की गोली खाने से एक छात्रा की मौत हो गई। जबकि 470 अन्य छात्रों को गंभीर रूप से बीमार पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। इस मामले को लेकर bmc की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि 12 वर्षीय एक लड़की को गोवंडी के बैंगनवाड़ी स्थित म्युनिसिपल उर्दू स्कूल नंबर 2 में आयरन और फॉलिक एसिड की गोलियां दी गई थीं। इसके एक दिन बाद स्कुल आई और दूसरे दिन खून की उलटी होने के कारण उसकी मौत हो गई। अब आगे की जाँच में पत्ता चलेगा की वजह कोई और तो नहीं है।