महिला को हुआ स्वाइन फ्लू , 3 मरीज और मिले

0
1193
पॉजीटिव

मोहल्ला कोट किशन चंद निवासी करीब 49 वर्षीय महिला में स्वाइन फ्लू पॉजीटिव (swine flu)के लक्षण पाए गए हैं जिसे उसके घरवालों ने सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया। डाक्टरों ने उसकी जांच की तो स्वाइन फ्लू महिला में पॉजीटिव पाया गया।

महिला का उपचार करने वाले डा. सलिंद्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि महिला का एक्सरे व अन्य जांच में साफ हो चुका है कि वह स्वाइन फ्लू की पीड़ित है। महिला को सांस लेने में तकलीफ होने के साथ ही छाती में दर्द, तेज बुखार, बी.पी. कम होने के कारण उसे अमृतसर मैडीकल कॉलेज रैफर कर दिया गया।

अस्पताल के ट्रोमा वार्ड में 3 और मरीजों को भर्ती किया गया है, जिनमें स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए हैं, फिलहाल उनके टैस्ट चंडीगढ़ लैब को भेजे जा चुके हैं, जिसके बाद यह साफ होगा कि वे स्वाइन फ्लू के शिकार हैं या नहीं हैं? डा. सलिंद्र सिंह ने बताया कि ए.बी. और सी. 3 कैटेगरी में स्वाइन फ्लू को बांटा गया है, तीसरी कैटेगरी में मरीज को रैफर किया जाता है, जबकि ए व बी कैटेगरी वाले मरीज को दवाई देकर ठीक किया जाता है।