Women Wushu League: वुशु वूमेन्स लीग में जम्मू कश्मीर का जलवा, सादिया तारिक ने भी जीता गोल्ड मेडल….

जम्मू कश्मीर ने खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वूमेन्स वुशु लीग में शानदार खेल दिखाते हुए कुल 16 स्वर्ण पदक जीते. इस दौरान सादिया तारिक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. सादिया भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी दमदार खेल दिखाती आई हैं. सादिया ने इस साल की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीता था.

0
271
Women Wushu League:
Women Wushu League: वुशु वूमेन्स लीग में जम्मू कश्मीर का जलवा, सादिया तारिक ने भी जीता गोल्ड मेडल....

जम्मू कश्मीर ने खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वूमेन्स वुशु लीग में शानदार खेल दिखाते हुए कुल 16 स्वर्ण पदक जीते. इस दौरान सादिया तारिक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. सादिया भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी दमदार खेल दिखाती आई हैं. सादिया ने इस साल की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में पीला तमगा जीता था.

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर ने खेलो इंडिया नॉर्थ जोन वूमेन्स वुशु लीग 2022 में शानदार खेल दिखाया. 4 से सात नवंबर तक श्रीनगर के एसके इंडोर स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में हुए इस इवेंट में जम्मू कश्मीर ने 16 स्वर्ण पदक जीते और वह पहले नंबर पर रहा. इस इवेंट में जम्मू कश्मीर के अलावा पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, उत्तराखंड, दिल्ली व लद्दाख की महिला वुशु खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था.

सादिया तारिक ने जीता गोल्ड

नॉर्थ जोन वूमेन्स वुशु लीग में सादिया तारिक ने भी गोल्ड मेडल हासिल किया. सादिया भारत के लिए इंटरनेशनल लेवल पर भी दमदार खेल दिखाती आई हैं. सादिया ने इस साल की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन करते हुए मॉस्को वुशु स्टार्स चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था. उन्होंने चैम्पियनशिप के फाइनल में स्थानीय एक रूसी खिलाड़ी को मात दी थी. सादिया के पिता तारिक लोन इंडिया टुडे ग्रुप में कैमरामैन हैं.

मुख्य अतिथि ने कही ये बात

समापन समारोह में मुख्य अतिथि जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. दर्शन अंद्राबी थे. उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WAI) और जम्मू कश्मीर वुशु एसोसिएशन को बधाई दी, जिन्होंने महिलाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए एक प्लेटफॉर्म प्रदान किया.

डॉ. दर्शन अंद्राबी ने यह भी कहा कि जम्मू कश्मीर सभी गतिविधियों के लिए खेल केंद्र बन रहा है और कश्मीर अब ‘नया कश्मीर’ में बदल रहा है. उन्होंने समारोह के दौरान विजेताओं को मेडल भी प्रदान किए. इस अवसर पर नदीम अहमद (उप निदेशक साई), सुहैल अहमद (वुशु एसोसिएशन के समन्वयक), भवनीत (जम्मू कश्मीर वुशु एसोसिएशन की महासचिव), पी.एन. आजाद और कुलदीप हांडू (द्रोणाचार्य अवार्डी) उपस्थित रहे.