पुलवाना आतंकी हमला: लता मंगेशकर करेंगी शहीद हुए जवानों को 1 करोड़ रूपये की सहायता

0
1218
Lata Mangeskar

Lata Mangeshkar पुलवामा में शहीद हुए जवानों को 1 करोड़ रूपये की सहायता करेंगी.

14 फरवरी को Jammu & Kashmir के पुलवामा में हुए आतंकी अटैक के बाद भारतीय वायुसेना द्वारा 26 फरवरी को बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े शिविर को राख के धुंए में तबदील कर दिया गया.

सर्जिकल स्‍ट्राईक के द्वारा भारत ने ईंट का जवाब पत्‍थर से दिया है. जवानों की जाबांजी को पूरा देश सलाम कर रहा है. फिल्म जगत ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से जवानों के इस कदम की सराहना की है.

महाराष्‍ट्र टाइम्‍स को दिये एक इंटरव्‍यू के दौरान Lata Mangeshkar ने कहा कि वह 24 अप्रैल को अपने पिता दीनानाथ मंगेशकर की पुण्‍यतिथि के मौके पर आर्मी के शहीद हुए जवानों के लिए 1 करोड़ रुपये दान करेंगी. लता मंगेशकर ने इससे आगे कहा, ‘बॉलीवुड के सभी लोग हमेशा शहीद जवानों की सहायता के लिए आगे रहते हैं.’

आपको बता दें कि पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद लता जी बहुत दुखी और परेशान हो गई थीं. उन्‍होंने ट्विटर के जरिए श्रद्धाजंलि दी थी.

अमिताभ बच्‍चन, सलमान खान, अक्षय कुमार, रवीना टंडन और कैलाश खेर ने भी पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की सहायता करने के लिए हाथ बढ़ाया है.