साइना-सिंधु सहित पैरा एथलीट में 23 खिलाड़ी टॉप्स में शामिल किए गए

0
907
साइना
साइना नेहवाल
  • बैडमिंटन से टॉप्स में साइना और सिंधु के अलावा अन्य खिलाड़ी

साइना नेहवाल और पीवी सिंधु सहित 8 बैडमिंटन खिलाड़ियों को टोक्यो ओलिंपिक के लिए टारगेट ओलिंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) में शामिल कर लिया गया है।

खेल मंत्रालय और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) ने टॉप्स स्कीम के लिए 23 खिलाड़ीयो का चयन किया हैं। इनमें 9 पैरा खिलाड़ी भी शामिल हैं। बैडमिंटन के अलावा टॉप्स में पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा स्वीमिंग और पैरा पावरलिफ्टिंग के खिलाड़ीयो का चयन भी किया गया हैं। कुछ अन्य खिलाड़ियों को ओलिंपिक-2024 के लिए डेवलपमेंटल ग्रुप में भी शामिल किया गया है।

बैडमिंटन से टॉप्स में साइना और सिंधु के अलावा अन्य खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत, एचएस प्रणय, रैंकीरेड्‌डी, चिराग शेट्‌टी, अश्विनी पोनप्पा और सिक्की रेड्‌डी हैं।

पैरा एथलीट्स में वरुण भाटी, शरद कुमार, संदीप चौधरी, सुमि, सुंदर सिंह गुर्जर, रिंकू, अमित सरोहा, वीरेंदर, जयंती बेहेरा को टॉप्स स्कीम में शामिल किया गया है।