19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाली हरमिलन (Harmilan) के माता पिता भी जीत चुके है कई मैडल…

19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने वाली हरमिलन (Harmilan) के माता पिता भी जीत चुके है कई मैडल

0
607
Harmilan
Harmilan (Insta Picture)

पंजाब (Punjab) की 23 वर्षीय हरमिलन (Harmilan) बैंस ने तेलंगाना में हो रही 60वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 1500 मीटर की दौड़ 4 मिनट और 05.39 सेकेंड्स मे पूरी कर एक नया रिकॉर्ड बनाया, हरमिलन (Harmilan) बैंस ने 19 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. हरमिलन (Harmilan) ने 19 साल पहले भारत की सुनीता रानी द्वारा साल 2002 में बने रिकॉर्ड को तोडा है जिसमे सुनीता रानी ने 4 मिनट और 06.03 सेकेंड्स में यह दौड़ पूरी की थी, लेकिन इस सफलता के बाद भी उन्हें 2022 में होने वाली वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जगह नहीं मिल पाई है.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए हरमिलन को 1500 मीटर की दौड़ सिर्फ 4 मिनट और 04.20 सेकेंड्स में पूरी करनी थी,
साल 2006 में दिल्ली में हुई स्पोर्ट्स मीट में ओपी जयशा के नाम 4 मिनट और 11.83 सेकेंड्स में 1500 मीटर की दौड़ का रिकॉर्ड था जिसको हरमिलन (Harmilan) ने तोड़ते हुए 4 मिनट का नया रिकॉर्ड दर्ज किया.

कौन है हरमिलन? –
पंजाब की रहने वाली 23 वर्षीय हरमिलन (Harmilan) बैंस के पिता का नाम अमनदीप बैंस और मां माधुरी सिंह है, बता दे कि माधुरी सिंह भी एथलीट्स रह चुकी है जो 1500 मीटर की दौड़ में रिकॉर्ड बना चुकी है, हरमिलन ने यही दुरी महज 4 मिनट और 14.68 सेकेंड्स में तय करते हुए अपनी ही माँ का रिकॉर्ड तोडा है, 2002 के एशियाड खेलों के 800 मीटर इवेंट में भी सिल्वर मैडल की हक़ दार रह चुकी है. और पिता अमनदीप ने नेशनल और साउथ एशियाई खेलों में मैडल जीत रखे हैं,

चैंपियनशिप के दूसरे दिन हरमिलन (Harmilan) ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जो कि तेलंगाना के वारंगल शहर में स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में चल रही है, दौड़ में आयी सभी एथलीट के मुकाबले हरमिलन सबसे आगे दिखी और इस चैम्पियनशिप को अपने नाम किया. वही दिल्ली की केएम चंदा 4 मिनट और 18.24 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. और 4 मिनट और 21.34 सेकेंड्स के साथ मध्य प्रदेश की दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं.