मेयर (Mayor) ने नर्स बनकर कोरोना वारियर्स का बढ़ाया हौसला

0
655
Kishori Pednekar Mayor Mumbai (Pic From Aditya Thakre Twitter Account)

देश में कोरोना वारियर्स की खूब सराहना हो रही है और उनको सभी लोग खूब प्रेरित भी कर रहे है ऐसा ही हुआ मुंबई के एक अस्पताल में जहाँ मेयर (Mayor) किशोरी पेडणेकर नर्स की ड्रेस में नजर आई और जहां उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों का हौसला बढ़ाया।

छात्राओं का भी हौसला बढ़ाया।
गौरतलब है कि मुंबई में तेजी से बढ़ते कोविड-19 (Covid-19) का वायरस बाद रह है। कोरोना के कारण मेडिकल स्टाफ पर काम का ज्यादा तनाव है। नर्स की पढ़ाई कर रही छात्राओं का हौसला बढ़ाने के लिए मेयर किशोरी पेडणेकर हॉस्पिटल पहुंची थी। पेडणेकर ने अस्पताल में नर्सिग का कोर्स कर रही छात्राओं को लेक्चर भी दिया।

मेयर किशोरी पेडणेकर खुद नर्स भी है
मुंबई कि मेयर (Mayor) किशोर पेडणेकर खुद भी पेश से नर्स हैं। राजनीति में आने पहले किशोरी मुंबई के अस्पताल में नर्स का काम करती है। बता दें कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां अबतक 342 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार हो गई है।

धारावी में तेजी से फ़ैल रहा है कोरोना
एशिया कि सबसे बड़ा स्लम एरिया धारावी में तेजी से कोरोना अपने पैर पसार रहा है इसी के साथ मुंबई महानगरपालिका में कोरोना के केस भी ज्यादा आ रहे है।