भोपाल, के पास समसगढ़ से Owner Killing का मामला सामने आया है, जहाँ एक पिता ने अपनी ही बेटी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया क्योंकि उसने अपने पिता की मर्जी के खिलाफ दूसरी जात के लड़के से शादी ( Love Marriage ) कर ली.
भोपाल के पास समसगढ़ के जंगल में रविवार दोपहर महिला और 8 महीने के बच्चे शव मिलने के मामले में यह बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जाँच के बाद यह पता चला है कि महिला की हत्या उसके ही 55 साल के पिता ने की। बेटी की लव मैरिज ( Love Marriage ) से नाराज पिता ने 25 साल की बेटी से दुष्कर्म किया और गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या से पहले पिता ने कहा ” तूने इसीलिए भागकर शादी की थी। तेरे कारण हम समाज में कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं रहे।”
क्या है ? पूरा मामला –
रविवार दोपहर समसगढ़ के जंगलों में रातीबढ़ पुलिस को एक महिला और बच्चे का शव पड़े होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने हुलिए के आधार पर कुछ लोगों को शव कि पहचान करने के लिए बुलाया। इसके बाद महिला की पहचान बिलकिसगंज निवासी 25 साल की युवती के रूप में हुई। टीआई सुधेश तिवारी ने अपनी जाँच के बाद इसे Owner Killing का मामला बताया, मामले में पिता कमल ने हत्या करने की बात कबूल कर ली।
ऐसे दिया घटना को अंजाम –
आरोपी कमल ने बताया कि बेटी को मृत पोते का शव दफनाने के बहाने जंगल में ले गया था। जहाँ उसने सुनसान जगह देख अपनी घटना को अंजाम दिया, उसने बेटे को सड़क पर खड़ा कर दिया। वह बहुत गुस्से में था। उसने बेटी से पूछा कि एक बार बता दे कि उसने भागकर शादी ( Love Marriage ) क्यों की। बेटी कुछ नहीं बोली। मैंने कहा- तूने इसी के लिए शादी की है… चल मैं भी तुझे यही देता हूं। रेप करने के बाद मैंने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। दोनों के शव नाले में फेंककर बेटे के साथ घर आ गया। घटना के बाद बड़ी बेटी को भी बता दिया था कि छोटी को मार दिया है।
पिता ने बताया कि वह खेती करता है। बेटी ने करीब एक साल पहले समाज से बाहर एक लड़के से लव मैरिज ( Love Marriage ) की थी। वह रायपुर अपने पति के साथ भाग गई थी। उसके बाद से ही उनकी समाज में बहुत बुराई हो रही थी। वह बेटी से बदला लेने की फिराक में था।
दीपावली के दिन रातीबढ़ में रहने वाली बड़ी बेटी ने फोन पर बताया कि छोटी बहन अपने 8 महीने के बच्चे के साथ घर पर आई थी। उसके बेटे की निमोनिया से मौत हो गई है। इसके बाद हम घर पहुंचे। मेरे साथ मेरा बेटा भी था। मैंने छोटी बेटी से कहा कि अब शव को रखने का कोई मतलब नहीं है। उसे हम दफना देते हैं। इसके बाद मैं बेटे के साथ बेटी और उसके बेटे को बाइक पर समसगढ़ के जंगल ले आए। जंगल में पिता ने बेटी के साथ दुष्कर्म कर गला घोट कर हत्या (Owner Killing) कर दी।