आईटीबीपी में महिला बटालियनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है

0
1033

गृह मंत्रालय विचार कर रहा है। की चीन से लगती भारतीय सीमा पर सुरक्षा कर रही भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) में महिला बटालियनों की संख्या बढ़ाई जाये ।

आईटीबीपी की महिला जवान ‘हिम वीरांगनाओं’ को चीन से लगती सीमा पर तैनात किये जाने के पायलट प्रोजेक्ट की सफलता के बाद गृह मंत्रालय इनकी एक और बटालियन बनाने पर कार्य कर रहा है।

अभी लद्दाख में  800 ‘हिम वीरांगनाओं सुरक्षा कर रही है इन महिला जवानों को आईटीबीपी में विशेष ट्रेनिग दी गयी है इनके लिए विशेष सुविधाएं की गयी हैं। भारत में अब हर जगह महिलाओं को बढ़ावा दे रहा है ।