राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018- कांग्रेस को बढ़त के आसार

0
807

जयपुर। राजस्थान में 199 सीटों पर शुक्रवार को मतदान हुआ है, और 72 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। राजस्थान समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के आधिकारिक परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे। लेकिन उससे पहले एग्जिट पोल्स के आंकड़ें आने शुरू हो गए हैं। तो यह जानना बेहद ￰रोमांचक होगा कि एग्जिट पोल्स के अनुसार राजस्थान में किसकी सरकार बनती है।

राजस्थान एग्जिट पोल परिणाम-

एक्सिस एग्जिट पोल के अनुसार राजस्थान में कांग्रेस को 130 सीट पर जीत के साथ बहुमत का अनुमान है। जबकि भाजपा को 63 सीट और अन्य को 7 सीट मिल सकती हैं। बसपा को एक भी सीट मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं।

जन की बात के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 93 सीट जबकि कांग्रेस को 91 सीट और अन्य को 16 सीट मिलने के आसार हैं।

आज तक-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक भाजपा को 55-72 सीट, कांग्रेस को 119-141 सीट, और अन्य को 4-11 सीट का मिलने के आसार है। 

इंड़िया टुडे और ऐक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस को 42 फीसदी, बीजेपी को 37 फीसदी और अन्य को 21 फीसदी वोट मिलने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।

रिपब्लिक-सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान मेंभाजपा को 83-103 सीट, कांग्रेस को 81-101 और अन्य को 15 सीट मिलने का अनुमान है।

टाइम्स नाउ- सीएनएक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन रही है। इस एग्जिट पोल में कांग्रेस को 105 सीटें, भाजपा को 85 सीटें मिलने का अनुमान है।

 

पिछले विधानसभा चुनाव (2013) में यह थे हालात-

2013 में बीजेपी ने 163 सीटें जीती थीं। कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटें मिली थीं। अन्य को 13 जबकि बसपा को 3 सीटें मिली थीं।

पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा को 45.17 प्रतिशत, कांग्रेस को 33.07 प्रतिशत, अन्य को 18.28 प्रतिशत, बसपा को 3.48 प्रतिशत प्रतिशत वोट मिले थे।