मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर दहेज और यौन उत्पीड़न की चार्जशीट दाखिल

0
1118
Mohammed Shami

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी Mohammed Shami के खिलाफ उनकी पत्नी ने दहेज पीड़ा और यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने के बाद इस मामले में चार्जशीट दाखिल की गई है।
शमी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप लगाए गए हैं।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खत्म हुई वनडे सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा थे। शमी को 30 मई से इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद है। अगर वे इस मामले में फंसते हैं तो वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने परेशानी होगी।
उन्होंने 40 टेस्ट में 144 और 63 वनडे में 113 विकेट अपने नाम किए।

तेज गेंदबाज शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

शमी जब से दक्षिण अफ्रीका दौरे से लोटे है तब से ही उनका और उनकी पत्नी हसीन का घरेलू विवाद सार्वजनिक हुआ था।
शमी की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटोज शेयर करते हुए उन पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था।

गौतलब है कि हसीन जहां ने कहा था कि जब पिछले साल मैं अपने सास-ससुर के घर पर गई, तो शमी के बड़े भाई ने मेरे साथ बलात्कार किया। हसीन जहां के वकील जाकिर हुसैन ने कहा था कि पुलिस ने मोहम्मद शमी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया।
एफआरआई होने के बाद फेसबुक ने हसीन जहां पर बड़ा कदम उठाया था। उन्होंने अपनी बात को सही साबित करने के लिए जहां ने मोहम्मद शमी द्वारा महिलाओं को भेजे गए टेक्स्ट मैसेजों को फेसबुक पर पोस्ट किया था. साथ ही, उन्होंने इन महिलाओं के फोटोग्राफ और उनके नंबर भी फेसबुक पर पोस्ट कर दिए थे.

हसीन जहां ने आरोप लगाते हुए कहा था कि शमी और उनके परिवार के सदस्यों ने उन्हें यातनाएं दी और यहां तक कि उन्हें जान से मारने की भी कोशिश की थी। जिसके बाद फेसबुक ने उनके पोस्ट को डिलीट कर दिया था और अकाउंट को ब्लॉक कर दिया था।