‘मी टू’ अभियान पर अमिताभ बच्चन ने कहा कि महिलाओं का सम्मान होना चाहिए

0
1032
मी टू' अभियान पर अमिताभ बच्चन ने कहा
AMITABHA BACHHAN

‘मी टू’ अभियान पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का कहा है कि महिलाओं के साथ कभी भी दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए, ऐसे कृत्यों के बारे में जल्द ही संबंधित अधिकारियों को जानकारी देनी चाहिए और सही कदम उठाए जाने चाहिए. महिलाओं को शिकायत दर्ज करवानी चाहिए या कानून की मदद ले सकती है.”
इससे पहले अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा वरिष्ठ अभिनेता नाना पाटेकर पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों पर पूछे गए सवालों से बचने के लिए अमिताभ की आलोचना हुई.

मी टू' अभियान पर अमिताभ बच्चन ने कहा
AMITABHA BACHHAN

महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा, “अनुशासन, सामाजिक और नैतिक पाठ्यक्रम प्रारंभिक शैक्षिक स्तर पर अपनाए जाने चाहिए. महिलाएं, बच्चें और हमारे समाज के कमजोर वर्ग सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं और उनकी विशेष देखभाल की जानी चाहिए. यह देखकर बहुत खुशी होती है कि हमारे देश में महिलाएं विभिन्न विभागों में कार्य कर रही हैं. अगर हम उन्हें सुरक्षा नहीं दे पाएंगे तो यह हमारी ऐसी गलती होगी जिसे हम सुधार नहीं पाएंगे.”

जब अमिताभ से पुछा गया कि एक कलाकार के रूप में उनकी कौन सी ख्वाहिशें है जो अभी भी पूरी नहीं हुई है? अमिताभ ने कहा, “एक अभिनेता के रूप लाखों सपने ऐसे हैं जो पूरे नहीं हुए हैं. एक किरदार को पूर्णता से निभाने और अभिनय के कौशल को शीर्ष पर ले जाना होता है, एक कलाकार के रूप में मेरी सीमाओं को स्वीकार करने के बावजूद प्रत्येक चुनौती पर सुधार करने का प्रयास करना तथा एक संगीतकार के रूप में खुद को शिक्षित करने और संगीत वाद्ययंत्रों के सीखने में सक्षम होना उन्होंने आगे कहा कि मेरे लिए संगीत सर्वशक्तिमान के निकट पहुंचने का तरीका है.”

अमिताभ की आनेवाली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ है जिसमें वह आमिर खान के साथ नजर आएंगे.
अमिताभ ने कहा, “मैं किसी चीज का उपयोग करने के लिए उसे नहीं सीखना चाहता, बल्कि अपने व्यक्तिगत पैशन के लिए उसे सीखना चाहता हूं. एक भारतीय नागरिक के रूप में मेरा हमेशा से यह सपना रहा है कि इस देश को एक विकसित देश के रूप में देखा जाए, न कि ‘विकासशील देश’ के रूप में जैसा कि इसे पश्चिम में बुलाया जाता है. मैं चाहता हूं कि इंडिया को थर्ड वर्ल्ड की बजाए फर्स्ट वर्ल्ड नेशन का तमगा दिया जाना चाहिए.”

अमिताभ बच्चन ने गुरुवार को अपना 76वां जन्मदिन मनाया.