महिला डायरेक्टर विजया निर्मला की मौत जिनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है, महेश बाबू से रिश्ता…

0
1028
विजया निर्मला Vijaya Nirmala
Vijaya Nirmala (Picture Credit -Times of India)

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री दुनिया के किसी भी देश से बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है और यहाँ सबसे ज्यादा फ़िल्मे बनती है अलग-अलग क्षेत्र और भाषा में बनने वाली फ़िल्में यंहा की सबसे महत्वपूर्ण बात है। परन्तु नामी महिला डायरेक्टर्स की बात करे तो ऐसा बहुत काम है परन्तु तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री की डायरेक्टर विजया निर्मला का नाम दुनिया की मशहूर डायरेक्टर्स में शामिल है। विजया महेश बाबू की माँ भी है। विजया निर्मला (Vijaya Nirmala) का 26 जून को निधन हो गया है।

एक्ट्रेस और डायरेक्टर विजया निर्मला (Vijaya Nirmala) का 75 साल की उम्र में 26 जून की रात निधन हो गया।माना जा रहा है कि विजया का निधन हार्ट अटैक के कारण हुआ। गौरतलब है कि वे महेश बाबू, सुधीर बाबू की दूसरी मां थीं, विजया ने अपने पति से तलाक के बाद महेश बाबू के पिता कृष्णा से दूसरी शादी की थी।

फिल्मी सफर और विजया

1950 में महज 7 साल की उम्र में तमिल फिल्म मच्चा रेखई से शुरू हुआ था। इसके बाद 11 साल की उम्र में उन्होंने तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा। विजया हैदराबाद में पद्मालय स्टूडियो और टेलीफिल्म्स लिमिटेड का संचालन कर रही थीं।

गिनीज बुक में दर्ज है रिकॉर्ड

 2002 में विजया निर्मला (Vijaya Nirmala) का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है। विजया तेलुगु में सबसे ज्यादा 44 फिल्में डायरेक्ट करने वाली महिला डायरेक्टर रहीं। इसके अलावा 2008 में उन्हें तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री का सबसे प्रतिष्ठित रघुपति वेंकैया अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।

विजया निर्मला की मौत भारतीय सिनेमा की बड़ी क्षति है और कई सेलिब्रिटी ने उनके निधन पर शोक जताया है।

विजया निर्मला एक एक्ट्रेस भी थी तथा वो फिल्म प्रोडूसर भी रही हुई है डायरेक्शन प्रोडक्शन से पहले विजया फिल्मो में एक्टिंग किया करती थी। 

#VijayaNirmala the veteran actress and director has passed away. She has acted in all 4 South Indian languages and has directed a record 47 movies in different languages and holds Guinness Book of World Record 4 most movies directed by a Lady. #RIPVijayaNirmala pic.twitter.com/0ZMEFLdhRA

— Sreedhar Pillai (@sri50) June 27, 2019

Shocked at the sudden demise of Iron Lady of Telugu film industry, Veteran actress, Director and Guinness Book Record Holder #VijayaNirmala Garu. May your soul Rest Peace. Your contribution to TFI will never be forgotten #RIPvijayanirmalaGaru 🙏 pic.twitter.com/3jY9JoIZCf

— Eesha Rebba (@YoursEesha) June 27, 2019