देश की राजनीति में महागठबंधन का बोलबाला चल रहा है। up से ही गठबंधन की शुरुआत हुई थी मगर अब सीटों के बटवारे को लेकर मायावती ने 15 साल पहले भाजपा और बसपा के बीच सीटों के बंटवारे में झुकने की जगह मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ने की कहानी सुनाकर गठबंधन के लिए अन्य दलों पर अपनी शर्तों पर चलने का दबाव बढ़ा दिया है। लोगों की नजरें गठबंधन की कतार में माने जा रहे दूसरे दलों पर टिक गई हैं। सूत्रों का कहना है कि लखनऊ से दूर दिल्ली में तीन महीने रहीं बसपा सुप्रीमो ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी की एक-एक सीट का होमवर्क कर लिया है। उन्होंने इस चुनाव के लिए प्लान ‘ए’ व ‘बी’ एक साथ तैयार किया है। अगर सपा व् कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो पाया तो अन्य छोटे-छोटे दलों को मिलकर चुनाव लड़ेगी।