भारतीय महिला टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और गेंदबाज पूनम यादव को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा टी20 रैकिंग में क्रमश: बल्लेबाजों और गेंदबाजों की सूची में शीर्ष-5 में शामिल किया गया हैं। यह रैंकिंग रविवार को आईसीसी ने वेस्टइंडीज में समाप्त हुए महिला टी20 विश्व कप के बाद जारी की। विश्व कप में रिकॉर्ड शतक बनाने वालीं हरमनप्रीत बल्लेबाजों की सूची में ऊपर चढक़र तीसरे क्रमांक पर पहुंच गई हैं। उनके अब कुल मिलाकर 632 अंक हो गए हैं। सलामी बल्लेबाज एलीसा हिली के बाद हरमनप्रीत टूर्नामेंट में विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की सर्वाधिक रन बनाने वाली दूसरी खिलाड़ी थीं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाए शतक की सहायता से टूर्नामेंट में कुल 183 रन बनाए थे।
वहीं दूसरी तरफ स्मृति मंधाना ने सात स्थानों की छलांग लगाकर करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग हासिल कर ली है। मिताली राज को 2 स्थान का नुकसान हुआ है और वे अब नौवें स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 694 अंकों के साथ पहले और वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर 654 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर स्थित हैं.