सोचो, अगर आप Trollers के बीच फंस गए तो क्या होगा ? अगर आपको पता नहीं है तो स्वरा भास्कर (swara bhasker) से पूछ सकते है। हुआ यह कि चैट शो ‘सन ऑफ अबीश’ पर स्वरा भास्कर 4 साल के बच्चे को गाली देने के बाद ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
बात यह ही कि एक चैट शो में स्वरा ने एक बच्चे के लिए गाली का इस्तेमाल किया। अब ये वीडियो वायरल होने के बाद से ही एक्ट्रेस के विरोध में #swaraAunty #Swara_Aunty ट्रेंड कर रहा है। हालांकि एक्ट्रेस का कहना था कि उन्होंने बच्चे को सामने से गाली नहीं दी थी, केवल मन में कहा था।
इस मामले में स्वरा भास्कर के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। कुछ लोगों ने तो उन्हें गालियां भी दी है। इतना ही नहीं यूजर उन्हें इंडस्ट्री से बैन करने की मांग कर रहे हैं
एक एनजीओ ने मामले को लेकर एक्ट्रेस के खिलाफ चाइल्ड राइट्स फोरम में मामला दर्ज करा दिया है।
इस शो में स्वरा भास्कर (swara bhasker) के अलावा होस्ट अबीश मैथ्यू और कुनाल कामरा को भी ट्रोलर्स ने निशाने पर लिया।