65 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म (Rape), 80 साल के आरोपी की तलाश जारी…

65 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म (Rape), 80 साल के आरोपी की तलाश जारी...

0
881
Rape
65 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म (Rape), 80 साल के आरोपी की तलाश जारी...

जबलपुर. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), के गढ़ा थाना क्षेत्र में 80 साल के बुजुर्ग ने 65 साल की वृद्ध महिला के साथ दुष्कर्म (Rape) किया है. पुलिस ने बलात्कार की विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपी वृद्ध की तलाश शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, 65 साल की वृद्धा कुछ सालों से गढ़ा क्षेत्र में किराए से मकान लेकर नागपुर के अमरावती में रह रही है.

पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि कुछ महीने पहले उसकी पहचान एक बुजुर्ग से हो गई. इसके बाद बुजुर्ग अक्सर उसके घर आने जाने लगा. घर आने जाने के दौरान वृद्ध ने उनके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद वृद्ध कभी भी उसके घर पहुंच जाता और जबरन बलात्कार (Rape) करके चला जाता था. जब उसकी प्रताड़ना से वृद्धा तंग आ गई तो उसने देर रात पुलिस थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई

आरोपी की तलाश जारी –
पीड़ित वृद्धा की बात सुनके पुलिस हैरान थी, लेकिन मामला वृद्ध महिला से जुड़ा था. इसलिए पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी बुजुर्ग का नाम ज्वाला सिंह बताया जा रहा है, आरोपी बुजुर्ग पिसनहारी मढिया के पास रहता है. जिसने पहले बुढ़ापे में सहारा बनने की सहानुभूति दिखाकर परिचय बढ़ाया और उसके घर आना जाना शुरू किया. इसी दौरान वृद्धा को अपनी हवस
(Rape) का शिकार बनाया. फिलहाल आरोपी दुष्कर्मी ज्वाला सिंह फरार है और उसकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं.

इंसानियत को शर्मशार करने की कोई उम्र नहीं होती जैसा की अपने इस मामले में पढ़ा है, कि एक 65 साल की वृद्ध महिला के साथ 80 साल के बुजुर्ग ने दुष्कर्म किया है, इस से यह पता चलता है कि इंसान को उसकी उम्र का तजुर्बा चाहे कितना ही हो जाये लेकिन वह इंसान की सोच और उसके चरित्र को प्रमाणित नहीं कर सकता.