उत्तर प्रदेश, आगरा में एक महिला सिपाही के साथ शोहदे ने थाना परिसर के सरकारी आवास में घुसकर छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया गया। पर मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इसके बाद युवक की हिम्मत बढ़ गई और उसने उसने सिपाही की होने वाली ससुराल में उसके फ़ोटो भेज दी ताकि महिला सिपाही का रिश्ता टूट जाये। महिला सिपाही का आरोप है कि आरोपी ने उसका फ़ोन हैक कर रखा है जिस से वह उसपर नजर रखता है उससे जबरन मंदिर में शादी कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म कर चुका है। महिला सिपाही की शिकायत पर SSP ने मुकदमे के आदेश कर आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।
जानकारी के मुताबिक युवती उन्नाव की रहने वाली है, युवती उत्तरप्रदेश पुलिस में सिपाही है और डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी तैनाती आगरा के एक थाने में हुई है। महिला का आरोप है की उन्नाव निवासी युवक उसपर बुरी नियत रखता था और पहले भी कई बार उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर चुका है। युवक ने उसे जबरदस्ती प्रयागराज ले जाकर वहां मंदिर में शादी की थी। उससे डरकर मैं डिप्रेशन में आ गयी थी। लगातार युवक और उसके साथियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं।
सरकारी आवास आकर की जबरदस्ती –
पीड़िता का कहना है कि 29 अक्टूबर को आरोपी युवक उसके थाना परिसर स्थित सरकारी आवास पर आया और उससे जबरदस्ती छेड़छाड़ और बलात्कार का प्रयास किया, जैसे तैसे उसने थाना पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने की बजाए उसके परिजनों को बुलाकर हिदायत देकर युवक को छोड़ दिया।
फोन हैक कर फोटो वायरल किये –
जब पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो, आरोपी युवक की हिम्मत बढ़ गई, महिला सिपाही के अनुसार उसने उसका फोन हैक कर लिया है और उसकी हर बात की जानकारी आरोपी को रहती है। उसने तीन दिन पहले मेरे कुछ फोटो वायरल कर दिए हैं। उसकी ओर से चार युवक फोन और वाट्सअप पर उसे धमकियां देते हैं।
SSP सुधीर कुमार ने पीड़िता की शिकायत सुनने के बाद तत्काल संबंधित थाना पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तारी की कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।