नवजात बच्ची (Baby Girl) को झड़ियों में फेंका – Viral Video

0
1529
Baby girl
New Born Baby (Video ScreenShot)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है उसमे एक नवजात बच्ची (Baby Girl) झाड़ियों में फैंका गया है और उसका मुँह तथा गला लाल कपडे से बंधा हुआ है जिसे लोगों ने उठाकर उसका कपडा हटाया है तथा उसको अस्पताल पहुँचाया है, वीडियो में सुनाई दे रही आवाज से पता चल रहा है की वीडियो राजस्थान का ही है.

राजस्थान में इस तरह की घटनाएं रोज हो रही है. माँ-बाप नवजात को अपने गले से लगाकर रखतें है परन्तु कुछ लोग अपनी छोटी सोच की वजह से नवजात बच्चियों (Baby Girl) को नहीं अपना रहा है. इन सभी घटनाओं के पीछे छिपी है समाज की पितृ सत्तात्मक सोच जहाँ लड़कों की चाहत ज्यादा होती है और लड़किओं को एक अभिशाप समझा जाता रहा है.