m.p. के राज्य महिला आयोग ने डेड साल में 10000 से ज्यादा केसों का निपटारा किया

0
1183

m.p. के राज्य महिला आयोग ने पिछले डेड साल में 10000 से ज्यादा केसों का निपटारा किया है। यह जानकारी आयोग की और से दी गई । लता वानखेड़े अध्यक्षता करते हुए पुराने केसो पर गौरतलब किया । 10 अगस्त, 2016 से दिसम्बर 2017 के बीच पारिवारिक विवाद, कार्य स्थल पर प्रताड़ना, पति-पत्नी के बीच विवाद हो सभी को अच्छी तरह से निपटारा किया ।