शुरुआत के पहले दिन महिला पायलट संभालेगी METRO…

0
683
Metro

लखनऊ: गृहमंत्री राजनाथ सिंह के द्वारा International women’s day यानि 8 मार्च को दोपहर 1:30 बजे अमौसी एयरपोर्ट स्टेशन से मुंशीपुलिया के लिए Metro को हरी झंडी दिखाएंगे।
एलएमआरसी अफसरों के अनुसार, मेट्रो में छोटे छोटे गांवो से आई बहुत सी महिला कर्मचारी हैं। इनके हौसलो को उड़ान देने के लिए उद्‌घाटन के दिन Metro ट्रेनों की बागडोर महिला पायलटों के हाथ में सौंपी जाएगी।

पूरे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर पर मेट्रो संचालन की तैयारी में लगे एलएमआरसी ने सभी स्टेशनों पर गो स्मार्ट कार्ड बेचने के काउंटर भी शुरू कर दिए है। इस कार्ड को आप काउंटरों पर 200 रुपये देकर खरीद सकते हैं।
इसमें आपके 100 रुपये सिक्यॉरिटी चार्ज लगेंगे, जबकि इतने रुपये का किराए का सफर भी तय किया जा सकेगा।

रोजाना कूपन खरीदकर सफर करने वाले यात्रियों से ज्यादा गो स्मार्ट कार्ड का उपयोग करने वाले यात्रियों को कई सहूलियत मिलेगी। Metro अधिकारियों के अनुसार, कार्ड से सफर करने वाले यात्रियों को किराये में 10% की छूट मिलेगी।

इतना ही नहीं इस कार्ड के द्वारा हाउस और प्रॉपर्टी टैक्स का भुगतान भी किया जा सकेगा। इसके अलावा कार्ड रीडर पर गो-स्मार्ट कार्ड टैप कर यात्री मुफ्त वाई-फाई का भी आनंद ले सकेंगे।