टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को उनकी पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) को हर महीने गुजारा भत्ता देना होगा। कोलकाता के लोअर कोर्ट ने सोमवार को यह आदेश सुनाया। यह राशि 1 लाख 30 हजार रुपए होगी। इसमें 50 हजार रुपए हसीन जहां को और 80 हजार रुपए उनकी बेटी के खर्चे के शामिल हैं। दोनों 2018 से अलग-अलग रह रहे हैं और तलाक का केस चल रहा है।
हसीन जहां ने 2018 में केस दर्ज किया था
दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार हसीन जहां (Hasin Jahan) ने 2018 में 10 लाख रुपए के मासिक गुजारा भत्ता की मांग करते हुए अदालत में एक मुकदमा दायर किया था। इसमें 7 लाख रुपए उनका व्यक्तिगत गुजारा भत्ता और 3 लाख बेटी के भरण पोषण का खर्च था।
अब जानिए पूरा मामला
हसीन जहां (Hasin Jahan) की शमी (Mohammed Shami) से मुलाकात साल 2011 में हुई। उस दौरान वे IPL टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए चीयरलीडिंग करती थी। दोनों की शादी साल 2014 में हुई। हसीन जहां (Hasin Jahan) ने शादी के बाद मॉडलिंग और एक्टिंग छोड़ दी थी। जहां ने 2018 में शमी पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग सहित कई आरोप लगाए थे। इसके बाद से दोनों अलग-अलग रहने लगे और तभी से तलाक का केस चल रहा है। 2018 में हसीन जहां ने फिर से अपने प्रोफेशन में कदम रखा।
कोर्ट में दलील- शमी की आय 7 करोड़ रुपए, इसलिए ज्यादा भत्ता मिले
हसीन (Hasin Jahan) की वकील मृगांका मिस्त्री ने अदालत को बताया कि 2020-21 में शमी (Mohammed Shami) की सालाना आय 7 करोड़ रुपए थी। उसी के आधार पर गुजारा भत्ता की मांग की गई। इनकी दलील थी कि 10 लाख रुपए गुजारा भत्ता अनुचित नहीं है। अपील में शमी के आयकर रिटर्न का हवाला भी दिया गया। इस पर शमी के वकील सेलिम रहमान ने दावा किया कि हसीन जहां खुद एक पेशेवर फैशन मॉडल हैं। वे खुद कमा रही हैं। इसलिए इतना गुजारा भत्ता ठीक नहीं है।
आरोप के बाद BCCI ने रद्द किया था कॉन्ट्रैक्ट
मार्च 2018 में जब शमी (Mohammed Shami) की हसीन जहां (Hasin Jahan) ने उन पर घरेलू हिंसा और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, तब BCCI ने शमी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया था। जांच में शमी निर्दोष पाए गए थे। कुछ दिन बाद बोर्ड ने कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू कर दिया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं शमी
शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं। इस बाइलेटरल सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे है। सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाना है। शमी (Mohammed Shami) इस मैच का हिस्सा हो सकते हैं।