अजमेर की रहने वाली एक युवती ने पति और बहनोई के खिलाफ गैंगरेप (Gangrape) का केस दर्ज कराया है। दरअसल पीड़िता पिछले साल सितंबर में लापता हो गई थी। मामले में युवती के पिता ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। लेकिन युवती के लौटने पर उसने पति और बहनोई पर गैंगरेप (Gangrape) का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच दरगाह सीओ पार्थ शर्मा द्वारा की जा रही है।
ज़बरदस्ती शादी कर किया गैंगरेप (Gangrape) –
मामले में पीड़िता ने गंज थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया है कि आरोपी पति और उसके बहनोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ उदयपुर ले गए। वहां ले जाकर उससे जबरन शादी की फिर उसके साथ गैंगरेप (Gangrape) किया। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
सितंबर में गुमशुदगी कि हुई थी रिपोर्ट –
19 सितंबर को पीड़िता के पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। इसके बाद पुलिस ने दो महीने बाद 17 नवंबर को पीड़िता को दस्तयाब कर परिजनों सुपुर्द कर दिया। सुपुर्दगी के समय बयान में पीड़िता की ओर से आरोपी युवक की ओर से उदयपुर में शादी करने की बात कहते हुए दस्तावेज पेश किए थे। लेकिन सुपुर्दगी के डेढ़ माह बाद उसने फिर से शिकायत दी है। पुलिस मामले की गहनता से पड़ताल में जुटी है।