बेटा पैदा करने के लिए विदेश भेजने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस की छापेमारी

0
844
(IVF Center) आईवीएफ सेंटर
Pic Credit-India Today

दिल्ली पुलिस ने चौकाने वाले रैकेट (racket) का भंडाफोड़ किया है जिसमे बेटे की चाहत रखने वाली महिलाओं को विदेश भेजा जाता था. दिल्ली पुलिस ने एक (IVF Center) आईवीएफ सेंटर छापेमारी की तो पता चला.

दिल्ली पुलिस के अनुसार दिल्ली में बीते लंबे समय से एक ऐसा गिरोह सक्रिय था जो महिला को बेटा पैदा करने के लिए विदेश भेजता था. इस रैकेट के जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने करोल बाग इलाके में छापेमारी की और लोगो को गिरफ्तार किया.


शुरुआती जांच में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपी महिलाओं तक पहुंचने के लिए कॉलसेंटर भी चलाते थे. इस काम के लिए प्रत्येक महिला से लगभग 9 लाख रुपये लिया जाता था. इस गिरोह के संपर्क में वही महिलाएं आती थीं जिन्हें लड़के की चाह होती थी. गिरोह के सदस्य इन महिलाओं को दुबई, सिंगापुर और थाईलैंड जैसे देश भेजते थे.

पुलिस के अधिकारियों के अनुसार उन्हें इस रैकेट की जानकारी कीर्ति नगर में (IVF Center) आईवीएफ सेंटर पर की गई छापेमारी के दौरान मिली थी. इसके बाद ही करोल बाग मे छापेमारी की गई. पुलिस के अनुसार अभी तक की जांच के अनुसार देश भर में इस तरह के 100 आईवीएफ सेंटर चलाने जाने की बात सामने आई है.


दिल्ली में यह कॉलसेंटर बीते कई साल से सक्रिय थे. इस कॉलसेंटर में करीब 300 लोग काम करते थे. पुलिस फिलहाल इस पूरे मामले की जांच कर रही है. कॉलसेंटर का मालिक आईआईटी इंजीनियर है.

कुछ वक्त पहले दिल्ली के स्पा सेंटर में छापेमारी करके सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया था और कई लड़कियों को वहां से आजाद करवाया था.

दिल्ली महिला आयोग के पास एक शिकायत के अनुसार एक वेबसाइट के बारे में बताया गया था कि इस शिकायत के बाद कार्रवाई की गई थी. दिल्ली महिला आयोग को मिली शिकायत में कहा गया था कि बुराड़ी में एक स्पा में सेक्स रैकेट (Sex racket) चल रहा है. सेक्स रैकेट चलने वाले कई लोगों ने वेबसाइट पर लड़कियों की फोटो और रेट डाल रखे थे.