साइबर अपराधियों ने महिला को शिकार बनाकर गायब किए 80 हजार रुपये..

0
830

एक बार फिर बनाया Cyber अपराधियों ने एक महिला को शिकार बनाया है. दरअसल मामला यह हैं कि Cyber अपराधियों ने थाना क्षेत्र की एक महिला को अपने जाल में फसा कर उसके खाते से 80 हजार रूपये की निकासी कर ली.
यह रकम उस महिला ने अपनी बेटी के विवाह के लिए पाई-पाई जोड़ कर जमा किया था. फिलहाल महिला अपनी सारी कमाई लूट जाने के बाद महिला इस पर कार्रवाई की गुहार लगा रही है.

इस मामले को लेकर महिला ने थाना में आवेदन देकर मामले की शिकायत दर्ज करवाई है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के चौकीटांड गांव निवासी महिला रुबेसा खातून ने बताया कि 25 फरवरी रात 11:00 बजे मेरे फोन पर रुपए निकासी किए जाने का संदेश आया.

26 फरवरी की सुबह को जब मैं गोपालपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में जाकर शाखा प्रबंधक से मामले की शिकायत की तब उनके द्वारा छानबीन शुरू की गई.

जिसमें यह सामने आया कि दिल्ली के चांदनी चौक इलाके स्थित किसी एटीएम से 4 बार में कुल 80 हजार रुपया की निकासी की गई है.

पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन के बाद ही मेरी बेटी की शादी होने वाली थी और इसीलिए मैंने अपने बैंक खाते में पैसा बचा कर रखा था. इस संबन्ध में थानाध्यक्ष रविशंकर सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है.