बिहार राज्य महिला(mahila Aayog) आयोग द्वारा एक नई पहल की हैं विधवा व तलाकशुदा महिलाओं का अब पुनर्विवाह भी करवाया जाएगा. इस पर कार्य शुरू कर दिया गया है. जो महिला पुनर्विवाह करना चाहती हैं उनको आयोग जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. इन महिलाओं को हर तरह से संभव सहायता करेगा.
जैसे ही आयोग की वेबसाइट लांच होती है महिलाऐ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधाओ का लाभ उठा सकेगी. वेबसाइट लांच होने के बाद जैसे किसी मैट्रिमोनियल साइट पर होती है, उसी तरह इस पर विधवा या तलाकशुदा महिलाओं का प्रोफाइल डालेगा. वेबसाइट पर महिला से संबंधित सारी जानकारी उपलब्ध होगी. इससे इन महिलाओं को अपना जीवन संवारने का एक सुनहरा अवसर प्राप्त होगा.
राज्य महिला आयोग (mahila Aayog) की सदस्य उषा विद्यार्थी ने बताया कि विधवा और तलाकशुदा कोई भी महिला अगर शादी कर वापस अपना घर बसाना चाहती हैं, लेकिन समाज से डर कर नहीं बसा पा रही हैं, तो यह महिलाएं आयोग में आकर अपनी इच्छा रख सकती हैं. यह पहल विशेषकर उन महिलाओं के लिए है, जिन्हें समाज से दरकिनार कर दिया जाता है.