क्या पहली बार किन्नर बन पायेगी सांसद: प्रयागराज लोकसभा

0
992
Aam Aadmi Party
Bhawani nath Balmiki (photo from Google)

उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने प्रयागराज (Prayagraj) से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी नाथ बाल्मीकि (Bhavani Nath Balmiki) को लोकसभा प्रत्याशी बनाया दिया है.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने लोकसभा चुनाव में अपने पहले किन्नर उम्मीदवार के रूप में प्रयागराज से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर भवानी नाथ बाल्मीकि (Bhavani Nath Balmiki) को चुनाव मैदान में उतारा दिया है.
पार्टी की PAC की मीटिंग के बाद सांसद संजय सिंह ने इसकी घोषणा की.

सदस्य संजय सिंह आप के राज्यसभा सदस्य है और उन्होंने शुक्रवार को बाल्मीकि से मुलाकात के बाद उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की.

संजय सिंह ने ट्वीट पर बताया की किन्नर ‘‘अखाड़ा की भवानी मां प्रयागराज से आप की प्रत्याशी होंगी.” सिंह ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि बाल्मीकि चुनाव में जीत दर्ज कर देश की पहली किन्नर सांसद बनेंगी.

बाल्मीकि के अलावा आप ने उत्तर प्रदेश से अन्य उम्मीदवारों में आजमगढ़ की लालगंज लोकसभा सीट (सुरक्षित) से अजीत सोनकर, संभल से अंजू सैनी और कानपुर देहात क्षेत्र से आशुतोष ब्रह्मचारी को उतरा हैं.