मुस्लिम महिलाओं को बलात्कार (Rape) की खुली धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार…

मुस्लिम महिलाओं को रैप की खुली धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार...

0
870
Rape
मुस्लिम महिलाओं को रैप की खुली धमकी देने वाला बजरंग मुनि गिरफ्तार...

उतरा प्रदेश ; मुस्लिम महिलाओं का बलात्कार (Rape) करने की खुली धमकी देने वाले महंत बजरंग मुनि को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनकी गिरफ्तारी ऐसे समय में हुई है जब उनकी बेहद भद्दी टिप्पणी के खिलाफ महिलाओं का विरोध प्रदर्शन बुधवार 13 अप्रैल को भी जारी रहा.

‘घर से उठाकर बलात्कार (Rape) करने की दी थी धमकी’-
बजरंग मुनि ने ये टिप्पणी बीती 2 अप्रैल को की थी. हालांकि इस पर हंगामा मचा 8 अप्रैल को, जब आरोपी महंत का वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले की एक मस्जिद के सामने कार में बैठे लंबी-लंबी हांक रहे थे. लेकिन बड़बोलेपन में बजरंग मुनि ने हद पार कर दी. अपने भक्तों की मौजूदगी में उन्होंने कहा था,
‘यहां पास में कहीं सूअरों (यानी मुसलमानों) का गांव है. मेरी हत्या के लिए सूअरों ने 28 लाख रुपए इकट्ठा किए हैं. मैं बहुत प्यार से तुमको समझा दे रहा हूं कि अगर इस इलाके में तुमने कोई एक हिंदू लड़की छेड़ी, तो मैं खुलेआम तुम्हारे घर से तुम्हारी बहू-बेटियों को उठाकर बलात्कार (Rape) करूंगा. जिस सूअर बाड़े में 28 लाख रुपए इकट्ठा हैं, उस सूअर बाड़े के लोग सुन लो, न सूअरबाड़ा रहेगा और न तुम रहोगे.’

पुलिस की मौजूदगी में बोले गए अपशब्द –
हैरानी केवल इस टिप्पणी को लेकर नहीं थी, बल्कि पुलिस के रवैये पर भी थी जो उस समय वहीं मौजूद थी. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा था कि जब महंत बजरंग मुनि मुस्लिम समाज और उनकी महिलाओं के लिए बेहद घटिया बातें कह रहे थे, उस दौरान उनकी गाड़ी की बगल में ही यूपी पुलिस का एक जवान मौजूद था. लेकिन ना उसने ना किसी और ने महंत को रोकने की कोशिश की. यहां तक कि जब आजतक ने खैराबाद पुलिस थाने के इंस्पेक्टर से इस मामले पर बात की तो उन्होंने कहा था कि कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों से बात की जाएगी.

बजरंग मुनि ने मांगी माफ़ी –
मामले ने तगड़ा तूल पकड़ा तो महंत बजरंग मुनि दास को एहसास हो गया कि उन्होंने सीमा लांघ दी है. ऐसे में उन्हें माफी मांगनी पड़ी. सोशल मीडिया पर उनका एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें वो बोल रहे थे,
‘सभी माताओं बहनों से मैं क्षमा मांगते हुए कह रहा हूं, मेरा जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे अगर किसी की आत्मा को ठेस पहुंचती है तो उसके लिए मुझे क्षमा करें. मैं सम्पूर्ण नारी जाति का सम्मान करता हूं.’
2 अप्रैल का वीडियो सामने आने के बाद से ही बजरंग मुनि को गिरफ्तार करने की मांग हो रही थी. पांच दिन बाद आखिरकार उनकी गिरफ्तारी हो गई है. आजतक से जुड़े अरविंद शर्मा के मुताबिक लखनऊ पुलिस ने आईपीसी की धारा 354ए और 509 के तहत सीतापुर खैराबाद के महंत को गिरफ्तार किया है.