BADLA का ट्रेलर: एक शादीशुदा महिला के अवैध सम्बन्ध – मैं सिर्फ अपने हस्बैंड और बेटी से प्यार करती हूँ।

1
1225
Badla
  • BADLA फिल्म की कहानी एक महिला के अवैध सम्बन्ध

एक और महिला केंद्रित फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है जिसका नाम है बदला (BADLA) जिसमें अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू मुख्य भूमिका मैं है।

Badla | Official Trailer-

BADLA फिल्म की कहानी एक महिला के अवैध सम्बन्ध को बता रही है जिसके एक बेटी है तथा उसका एक अन्य आदमी से भी सम्बन्ध है। तथा उस आदमी के मर्डर केस में महिला फंस जाती है तथा उसको बचने एक वकील आता है।
फिल्म मैं अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका मैं नजर आ रहे है और वो अपनी महिला क्लाइंट का केस लड़ रहे है उनकी क्लाइंट है तापसी पन्नू, जो भी किसी केस में फंसी हुई है।

 

इससे पहले भी तापसी पन्नू और अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक ने काफी सुर्खियां बटोरी थी वो भी एक महिला केंद्रित फिल्म थी। जिसमे अमिताभ एक वकील की भूमिका में थे तथा तापसी एक विक्टिम थी।