क्या मोहम्मद शमी को बीसीसीआई बाहर का रास्ता दिखा सकती है, दहेज़ और यौन उत्पीड़न का मामला

0
638
मोहम्मद शमी Mohammed Shami
picture credit zeenews.india.com

भारतीय क्रिकेट के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को अब पुलिस के सामने सरेंडर करना पड़ेगा, उनकी पत्नी हसीन जहां ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करवाया था। अलीपुर कोर्ट ने दोनों को 15 दिन के अंदर सरेंडर करने के आदेश दिए हैं।

बीसीसीआई ले सकती है फैसला
मोहम्मद शमी के बारे में बीसीसीआई ने कहा- हम जानते हैं कि शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है, पर अभी इस मौके पर हम इसमें उलझना नहीं चाहते हैं। शमी के खिलाफ तब तक एक्शन नहीं लिया जाएगा, जब तक हम चार्जशीट नहीं देख लेते हैं। इसके बाद हम विचार करेंगे कि बोर्ड का संविधान किस तरह के एक्शन के बारे में निर्देशित करता है। अभी इस पर कोई भी फैसला लेना जल्दबाजी होगी। हम जानते हैं कि शमी वेस्टइंडीज दौरे से लौटने के बाद जो जरूरी कदम होगा, वह उठाएंगे।


गंभीर आरोप है मोहम्मद शमी पर
इससे पहले मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की पत्नी हसीन जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट पर कई फोटोज शेयर किये थे तथा उन पर लड़कियों के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था। इसके अलावा एक लड़की को शमी की ‘गर्लफ्रेंड’ बताया गया था।

गौरतलब है कि मार्च में शमी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और यौन उत्पीड़न के मामले में चार्जशीट दाखिल की गई थी। उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 498 ए (दहेज उत्पीड़न) और 354 ए (यौन उत्पीड़न) के तहत आरोप थे। तेज गेंदबाज शमी पर उनकी पत्नी हसीन जहां ने पिछले साल भी दहेज उत्पीड़न, शारीरिक उत्पीड़न, मैच फिक्सिंग जैसे कई संगीन आरोप लगाए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने जांच के बाद फिक्सिंग के आरोपों से उन्हें क्लीन चिट दे दी थी।

अब देखना यह होगा की इस तरह के आरोप के बाद बोर्ड उन पर क्या कार्यवाई करता है और मोहम्मद शमी के खिलाफ कोर्ट में क्या फैसला आता है।