Anna Mani: गूगल डूडल पर भारतीय नारी को सलाम, मौसम विज्ञान में अन्ना मणि की उपलब्धियाँ…

0
392
Anna Mani
Anna Mani: कोण है अन्ना मणि जिन्होंने मौसम विज्ञान विभाग में महारथ हांसिल की, गूगल ने भी डूडल बनाकर किया दी शुभकामना...

आज अन्ना मणि (Anna Mani) का जन्मदिन है और इस पर गूगल ने भी डूडल बनाकर अन्ना मणि (Anna Mani) को जन्मदिन की शुभकामना दी है, आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अन्ना मणि (Anna Mani) एक भारतीय भौतिक विज्ञानी और मौसम विज्ञानी थी । वह भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के उप महानिदेशक के रूप में रिटायर्ड हुईं और उसके बाद उन्होंने रमन अनुसंधान संस्थान में एक अतिथि प्रोफेसर के रूप में कार्य किया ।

उन्होंने मौसम संबंधी उपकरण के क्षेत्र में कई योगदान दिए , शोध किया और सौर विकिरण , ओजोन और पवन ऊर्जा माप पर कई पत्र प्रकाशित किए। आज हम प्रकाश डालेंगे अन्ना मणि के जीवन पर, कैसे हालातों से गुजर कर अन्ना मणि (Anna Mani) ने मौसम विज्ञान में महारथ हांसिल की.

अन्ना मणि का प्रारंभिक जीवन – Anna Mani’s Early Life

अन्ना मणि (Anna Mani) का जन्म 23 अगस्त, 1918 को पीरूमेडू, त्रवनकोर (केरल) में एक ईसाई परिवार में हुआ था, उनके पिता एक सिविल इंजीनियर और अज्ञेयवादी थे, अन्ना मणि (Anna Mani) आठ भाई-बहन में सातवें नंबर की थी, वह बचपन से ही जिज्ञासु प्रवृति की बच्ची थी, उनका पढ़ाई के प्रति बहुत ही गहरा नाता रहा था, इसके अलावा वह गांधी जी के वैकोम सत्याग्रह से काफी प्रभावित रही थी, वह राष्ट्रवादी आंदोलन से इतना प्रभावित हुई की उन्होंने इस आंदोलन के बाद से केवल खादी के कपड़े पहनना शुरू कर दिया था, पढ़ाई व शोध में गहरी रूचि के कारण उन्होंने शादी तक नही की थी।

अन्ना मणि (Anna Mani) का परिवार शुरू से ही उच्च-वर्गीय पेशेवर परिवार था, इनके परिवार वाले शिक्षा को लेकर काफी जागरूक व शिक्षा के महत्व को भली-भांति जानते थे, इनके परिवार का मानना था लड़कों को अगर आप उच्च स्तरीय शिक्षा देते है तो बेटियों को भी कम से कम प्राथमिक शिक्षा तो जरूर दें, इसका अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते है अन्ना मणि ने अपने जीवन के प्रारंभिक 8 वर्षो के दौरान ही मलयालम सार्वजनिक पुस्कालय के लगभग सभी किताबों को पढ़ डाला था, इसके बाद जब वह 12 वर्ष की हुई तब तक उसने अंग्रेजी की उस दौरान चलने वाली सभी किताबें पढ़ डाली थी।

अन्ना मणि की शिक्षा – Anna Mani’s education

अन्ना मणि (Anna Mani) ने 1939 में चेन्नई (मद्रास) के प्रेसिडेन्सी काॅलेज से उन्होंने भौतिक और रसायन विज्ञान में बीएससी ओनर्स की डिग्री के साथ में स्नातक की उपाधि ग्रहण की थी।
अन्ना मणि ने 1940 में भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर में शोध के लिए छात्रवृत्ति भी ली, इसके बाद वह 1945 में भौतिकी में स्नातक की पढ़ाई के लिए इंपीरियल काॅलेज, लंदन भी गई, जहां से उन्होंने मौसम संबंधी उपकरणों की विशेषज्ञता हासिल कर ली।

1948 में अन्ना मणि जब वापस भारत लौटी तो उन्होंने पूर्ण स्थित मौसम विभाग में नौकरी करना प्रारंभ कर दिया, जहां से उन्होंने मौसम विज्ञान उपकरणों कें विषय में कई शोध पत्र भी लिखे। 1969 में उप महानिदेशक के पद पर उनका तबादला दिल्ली में हुआ, इसके बाद वह कुछ समय के लिए वह मिस्त्र में WMO सलाहकार के रूप में भी कार्य किया। इसके बाद वह आगे चलकर 1976 में भारतीय मौसम विभाग की उप-निदेशक पद से सेवानिवृत हुई।

अन्ना मणि का कैरियर – Anna Mani’s career

अन्ना मणि (Anna Mani) ने पचाई काॅलेज से स्नातक की पढ़ाई के बाद प्रोफेसर सी वी रमन के अधीन काम करना प्रारंभ कर दिया था, मणि (Anna Mani) ने रूबी और हीरे के ऑप्टिकल पर भी गहराई से शोध किया था, उनके द्वारा पांच शोध पत्र भी लिखे और अपना P.hd शोध प्रबंध भी प्रस्तुत किया, मगर उनकों P.hd की डिग्री हासिल नही हुई क्योंकि उनके पास भौतिकी में मास्टर की डिग्री नही थी।
जब अन्ना मणि (Anna Mani) 1948 में भारत लौटी और पुणे स्थित मौसम विभाग में शामिल हुई उसके बाद उन्होंने मौसम संबंधी उपकरणों पर कई शोध पत्र भी प्रकाषित किए, माना जाता है कि उनके ज्यादातर शोध ब्रिटेन से आयातित मौसम संबंधी उपकरण पर थे।

अन्ना मणि (Anna Mani) मौसम यंत्रों की दृष्टि से भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाना चाहती थी, उसने करीब 100 विभिन्न मौसम उपकरणों के चित्र को मानकीकृत किया, इसके अलावा 1957-58 आते-आते उन्होंने सौर विकिरण को मापने के लिए स्टेशनों का एक नेटवर्क भी स्थापित कर दिया था।

अन्ना मणि (Anna Mani) ने बंगलौर में एक कार्यशाला को भी स्थापित किया जो हवा की गति और सौर ऊर्जा को मापने का कार्य करती थी, इसके अलावा उन्होंने ओजोन परत पर भी गहरा शोध किया जिसके चलते आगे चलकर उन्हें इंटरनेशनल ओजोन एसोसिएशन का सदस्य भी बनाया गया था।
अन्ना मणि के द्वारा ही थुम्बा राॅकेट लाॅन्चिंग में मौसम संबंधी वेधशाला और एक इंस्ट्रूमेंटेशन टाॅवर को स्थापित किया गया था।

अन्ना मणि की प्रमुख उपलब्धियाँ – Major achievements of Anna Mani

अन्ना मणि (Anna Mani) को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी, अमेरिकी मौसम विज्ञान सोसायटी, अंतर्राष्ट्रीय सौर ऊर्जा सोसायटी, विश्व मौसम विज्ञान संगठन, मौसम विज्ञान और वायुमंडलीय भौतिकी के लिए अंतर्राष्ट्रीय संघ से जुड़ी।
1987 में उनके कार्य के प्रति लगन व योगदान के बदले उन्हें INSA K. R. Ramanathan Medal से नवाजा गया था।

अन्ना मणि का देहांत – Anna Mani passes away

16 अगस्त 2001 को अन्ना मणि (Anna Mani) ने तिरूवनंतपुरम में इस दुनिया को अलविदा कह दिया, 23 अगस्त 2022 को अन्ना मणि के जन्म दिवस के मौके पर Google ने Doodleबनाकर सम्मानित किया।

THE HALF WORLD – YOU TUBE

पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए बहुत बहुत सुक्रिया हम आशा करते है कि आज के आर्टिकल Anna Mani से जरूर कुछ सीखने को मिला होगा, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे शेयर करना ना भूले और ऐसे ही अपना प्यार और सपोर्ट बनाये रखे THEHALFWORLD वेबसाइट के साथ चलिए मिलते है नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए अलविदा, धन्यवाद !