दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट में भारत के TOP 100 अमीरों में शामिल महिलाओ की सूचि जारी की है जानिए इन महिलाओ के बारे में जिन्होंने TOP 100 में अपनी जगह बनाई है.
- सावित्री जिंदल ( जिंदल ग्रुप) –
सावित्री जिंदल की संपत्ति साल 2020 के बाद 65 हजार करोड़ की बढ़त के साथ अब 1.3 लाख करोड़ हो गई है.
*विनोद राय गुप्ता ( हैवेल्स इंडिया ) –
विनोद राय गुप्ता की संपत्ति साल 2020 के बाद 28 हजार करोड़ की बढ़त के साथ अब 57 हजार करोड़ हो गई है. इनकी संपत्ति अपने बेटे अनिल गुप्ता के साथ है
*लीना तिवाड़ी ( USV ) –
लीना तिवाड़ी की संपत्ति साल 2020 के बाद 10 हजार करोड़ की बढ़त के साथ अब 33 हजार करोड़ हो गई है.
*दिव्या गोकुलनाथ ( BYJU’S ) –
दिव्या गोकुलनाथ की संपत्ति साल 2020 के बाद 7 हजार करोड़ की बढ़त के साथ अब 30 हजार करोड़ हो गई है. इनकी संपत्ति अपने पति रवीन्द्रन बीजू के साथ है
*किरण मजूमदार शो ( बायोकॉन ) –
किरण मजूमदार शो की संपत्ति साल 2020 के बाद 5 हजार करोड़ घटकर अब 29 हजार करोड़ हो गई है.
*मल्लिका श्रीनिवासन ( TAFE ) –
मल्लिका श्रीनिवासन की संपत्ति साल 2020 के बाद 3 हजार करोड़ की बढ़त के साथ अब 21 हजार करोड़ हो गई है.