शनिवार रात दुबई से एक ऐसी खबर आई जिसे सुनकर पहले तो किसी को यकीन नहीं हुआ खबर फिल्म जगत की महसूर अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत की थी शनिवार रात दुबई में उनका निधन हो गया। उनकी उम्र महज 54 साल थी।
श्रीदेवी परिवार के साथ एक पारिवारिक शादी में दुबई गई हुई थी। वहां पर एक वीडियो में वह डान्स करते नजर आ रही है मगर थोड़ी देर बाद हार्ट अटैक आने से उनकी तबीयत खराब हो गई और बाद उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है शादी समारोह में श्रीदेवी का पैर बाथरूम में फिसल गया था। जिसके बाद वह अचेत हो गई और बाद में अस्पताल ले जाया गया तो वहां जाकर पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था। इस वजह से उनकी मौत हो गई। इस खबर से उनसे फैन्स में दुःख फेल गया। रविवार शाम को उनका शव मुंबई लाया गया।
श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1965 को तमिलनाडु के शिवकासी में हुआ था बचपन से ही उन्होंने एक्टिंग शुरू कर दी। 4 साल की उम्र में 1967 में श्रीदेवी ने तमिल फिल्म मुरुगा में बतौर चाइल्ड एक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी। श्रीदेवी ने अपने कॅरियर में 300 फिल्मों में काम किया है।शाहरुख कि जीरो में आखिरी बार नजर आएगी।अब उनकी तीन फिल्मे आनी बाकी है