शहर की पुलिस ने एक महिला को 2190 नशीली गोलियों सहित पकड़ लिया। सिटी पुलिस प्रमुख सुरिंदर भल्ला ने इस संबंध में बताया कि जब थानेदार गुरप्रीत हांडा पुलिस पार्टी समेत अंबेदकर चौक में मौजूद थे, इसकी सूचना मिलने के बाद गांव मुरादपुरा पहुंच टी-प्वाइंट पर स्थित पैट्रोल पंप पर उन्होंने नाकाबंदी की। इसके चलते उस रास्ते से आ रही एक महिला को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली, उससे 2190 नशीली गोलियां बरामद की गई।
इस महिला का नाम अमनदीप कौर पत्नी यादवेंद्र सिंह निवासी ग्राम मुराद पुरा बताया जा रहा हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ नशा विरोधी एक्ट की धारा तहत मामला दर्ज कर उसे हिरासत में लें लिया और माननीय अदालत में पेश कर आदेशानुसार जेल भेज दिया गया।