2 महिला विधायकों को बोलकर शपथ दिलाई गई,ओलंपियन कृष्णा पूनिया भी अब पहुंच गई विधानसभा

0
1073

मेड़ता की विधायक इंदिरा और बगरू से विधानसभा पहुंची गंगादेवी को स्पीकर ने बोलकर शपथ दिलाई। जबकि वल्लभनगर विधायक गजेंद्र सिंह शक्तावत, श्रीडूंगरगढ़ विधायक नारायण लाल एवं जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग को राजस्थानी में शपथ लेने की स्वीकृति नहीं दी गई।

कामां से कांग्रेस की विधायक जाहिदा ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली। दूसरी ओर, भारत के लिए काॅमनवेल्थ गेम्स 2010 में डिस्कस में गोल्ड हासिल करने वाली कृष्णा पूनिया अब राजनीति में अपना हुनर दिखाने को तैयार हैं।

10 सदस्यों ने संस्कृत में शपथ ली-
अशोक लाहोटी, छगन सिंह राजपुरोहित, जोगेश्वर गर्ग, धर्मनारायण, पब्बाराम विश्नोई, मदन दिलावर, डा. राजकुमार शर्मा, वासुदेव देवनानी, विटठ्ल शंकर एवं संदीप शर्मा ने संस्कृत में शपथ ली।

दो सदस्यों ने ली अंग्रेजी में शपथ-
कांग्रेस विधायक जाहिदा खान एवं प्रशांत बैरवा ने अंग्रेजी में शपथ ली। वहीं, 185 सदस्यों ने हिन्दी भाषा में शपथ ग्रहण की। वरिष्ठ सदस्यों के सम्मान एवं पहली बार निर्वाचित विधायकों का उत्साहवर्धन करने के लिए सदन के सदस्य समय-समय पर मेजें थपथपाते रहे।