महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा एवं तत्काल सहायता करने के लिए सरकार एक ऐतिहासिक डिजिटल कदम उठाने जा रही है। 19 फरवरी से महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मोबाइल फोन में पैनिक बटन को अनिवार्य कर दिया जाएगा। ये सभी के मोबाइल में होगा। देखा जाये तो आमतौर पर दो तरह के पैनिक बटन होते है, जो संकट के समय उपयोगी होते है।
आइए जानते है कैसे उपयोग में लिया जाए…
महिलाओं को किसी भी राज्य में सुरक्षा या स्वास्थ्य सम्बंधी कोई भी समस्या आए, तो वह अपने फोन से 112 नम्बर को डायल कर पुलिस की सहायता ले सकती है। इस नम्बर को डायल करते ही नजदीक वाली पुलिस की मोबाइल बैन को अपने आप यह मेसेज चला जाएगा कि इस जगह पर कोई महिला संकट में है।
महिला ने अपने जिन 5 करीबियों का फोन नम्बर पैनिक से आपात स्थिति में सहायता के लिए रखा होगा, उनको भी यह संदेश मिल जाएगा। सबसे बेसिक पैनिक बटन किसी थेफ्ट अलार्म की जैसे काम करते है, जैसे ही आपने बटन दबाया और सायरन की तरह जोरदार आवाजआती हैं जिससे आसपास के लोगों का ध्यान आकर्षित कर लेती है और बटन दबाते ही आपको जल्द सहायता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।