राजस्थान विधानसभा चुनाव परिणाम – कांग्रेस ने जीती 100 सीटें, भाजपा 73 पर , अन्य को मिली 26

0
830

जयपुर । राजस्थान विधानसभा की 199 सीटों के लिए आज मतगणना के परिणाम आ गए है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय हो गया है। अब तक परिणामों के अनुसार बीजेपी ने 73 सीटें जीत ली है, जबकि कांग्रेस पार्टी ने अभी तक 100 सीटों पर कब्जा कर लिया है, वहीं अन्य 26 सीटों पर अन्य दल और निर्दलीय है।

इन दिग्गज मंत्रीयो को चुनाव में करना पड़ा हार का सामना-

जयपुर से मंत्री अरुण चतुर्वेदी, राजपाल सिंह शेखावत, अंता से मंत्री प्रभुलाल सैनी की हुई हार। टोंक से मंत्री यूनुस खान, डेगाना से अजय सिंह किलक, श्रीकरणपुर से सुरेंद्र पाल सिंह टीटी, हनुमानगढ़ से मंत्री डॉ. राम प्रताप हारे। लोहावट से गजेंद्र सिंह खींवसर हारे। निंबाहेड़ा से श्रीचंद कृपलानी, बारां अटरू से बाबूलाल वर्मा, पचपदरा से अमरा राम हारे, नदबई से कृष्णेंद्र कोर दीपा, सिरोही से ओटाराम देवासी हारे। चौरासी से सुशील कटारा हारे। खंडेला से बंशीधर बाजिया, भोपालगढ़ से कमसा मेघवाल।

यह बागी मंत्री हारे-

रतनगढ़ से राजकुमार रिणवा, जैतारण से सुरेंद्र गोयल और थानागाजी से हेम सिंह भड़ाना और बांसवाड़ा से धनसिंह रावत हार गए।

इन मंत्रीयो के पुत्र हारे-

जसवंत सिंह के बेटे मोहित यादव बहरोड़ से और नंदलाल मीणा के बेटे हेमंत प्रतापगढ़ से हार गए