मिस यूनिवर्स दक्षिण अफ्रीका की ‘डेमी-ले नेल-पीटर्स’

0
1009

इस साल की मिस यूनिवर्स का खिताब दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले नेल-पीटर्स ने इस जीत लिया है । डेमी-ले 66वीं मिस यूनिवर्स चुनी गई हैं । मिस यूनिवर्स के खिताब के लिए कुल 92 महिलाओं ने हिस्सा लिया था । कोलंबिया की लौरा गोंजालेज दूसरे और जमैका की डेविना बेनेट तीसरे स्थान पर रहीं । वहीं भारत की श्रद्धा शशिधर अंतिम 16 से भी बहार रही ।

 

लास वेगास में हुए कार्यक्रम की प्रतियोगिता के सवाल-जवाब खंड में उनसे पूछा गया, ‘आप अपने किस गुण पर सबसे ज्यादा गौरव महसूस करती हैं और आप मिस यूनिवर्स रहते हुए अपने उस गुण का कैसे इस्तेमाल करेंगी?’

सवाल के जवाब में डेमी ने कहा, ‘मिस यूनिवर्स के तौर पर आप जो हैं, उसे लेकर आपके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए । और मिस यूनिवर्स वह महिला है जो कई प्रकार के भय से उबरती है और उस तरह से दूसरी महिलाओं को भी उनके भय से पार पाने में मदद करती है ।

उन्होंने कहा कि वह वह महिला है जिससे कुछ भी करने के लिए कहना कभी भी ज्यादा नहीं होगा और मुझे लगता है कि मैं असल में वही हूं ।

 

गौरतलब है की पिछले हफ्ते हुए मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता में भारत की मानुषी छिल्लर ने बाजी मारी थी ।