महिलाओं का ऑफिस में यौन उत्पीड़िन की शिकायत के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म शी-बॉक्स लॉन्च

0
1264
महिलाओं का ऑफिस में यौन उत्पीड़िन के मामलों को देखते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने केंद्र सरकार में काम कर रही महिला कर्मचारियों के लिए ऑनलाइन प्लैटफॉर्म शी-बॉक्स लॉन्च किया है। अब केंद्रीय महिला कर्मचारी ऑफिसों में यौन उत्पीड़न की शिकायत शी-बॉक्स के जरिए कर सकेंगी।
महिला और बाल विकास मंत्री मेनका गांधी का कहना है। बाद में इसको प्राइवेट सेक्टर में भी लागु किया जाएगा। शी-बॉक्स का मतलब सेक्सुअल हैरसमेंट इलेक्ट्रॉनिक बॉक्स है।
इसमें आई कोई भी शिकायत सीधे संबंधित मंत्रालय विभाग की इंटरनल कंप्लेन कमेटी के पास जाएगी। जो इसकी जाँच करेगा और इंटरनल कंप्लेन कमेटी नियमों के मुताबिक कार्रवाई करेगी और शिकायत की स्थिति भी पीड़ित को बताती रहेगी।