भारतीय महिला टीम की जीत, स्मृति मंधाना का शतक

0
1089
भारतीय महिला टीम

 

गुरुवार को तीन मैच की सीरीज में से भारतीय महिला टीम ने पहला वनडे न्यूजीलैंड को नौ विकेट से हरा दिया है।

भारत की ओर से खेलते हुए स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा 105 रन बनाए। यह उनके करियर का चौथा वनडे शतक है। जेमिमा रोड्रिग्ज 81 रन बनाकर नाबाद रहीं। जेमिमा ने अपने पांचवें वनडे में पहला अर्धशतक लगाया है।

 

इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पूरी 48.4 ओवर में 192 रन पर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 33 ओवर में एक विकेट पर 193 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

मिताली राज: पवार और एडुल्जी विवाद को पीछे छोड़ अब में इन सब से आगे बढ़ चुकी हूं…

स्मृति मंधाना और शतक

वनडे में स्मृति मंधाना, सेना देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में शतक लगाने वाली पहली भारतीय हैं।

22 साल की मंधाना को आईसीसी ने 2018 की महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर और वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना है। वे भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली राज ने सबसे ज्यादा सात शतक लगाए हैं। हरमनप्रीत कौर तीन शतक के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

 

महिला वनडे टीम रैंकिंग

महिला वनडे टीम रैंकिंग में इस समय ऑस्ट्रेलिया पहले, इंग्लैंड दूसरे, भारत तीसरे, न्यूजीलैंड चौथे और दक्षिण अफ्रीका पांचवें नंबर पर है।

 

एकता-पूनम ने 3-3 विकेट

भारत के लिए न्यूजीलैंड की पहली पारी में एकता और पूनम ने तीन-तीन विकेट लिए। दीप्ति शर्मा ने दो विकेट लिए और शिखा पांडे ने एक सफलता प्राप्त की।

न्यूजीलैंड के लिए सूजी बेट्स ने सबसे अधिक 36 रन बनाए थे।

 

भारतीय महिला टीम के बढ़ते हौंसले

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का वनडे में परफॉरमेंस बढ़ता जा रहा है। इसके अलावा भी भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कई मैच जीते है ।

पिछले वर्ल्डकप से ही महिला टीम का हौंसला बढ़ता जा रहा है। कई खिलाडियों ने महिला टीम में अपना डैम दिखाया है।