बेटियों चलाएगी जयपुर के गांधी नगर रेलवे स्टेशन को

0
1044
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर मंडल द्वारा जयपुर के पास बना गांधीनगर रेलवे स्टेशन को देश का दूसरा व राजस्थान का पहला ऑल-वुमन रेलवे स्टेशन बनाने जा रहा है। इसके लिए यहां महिला रेलकर्मियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
इसके बाद इस स्टेशन का नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी भेजा जा सकता है। इससे पहले माटुंगा रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र में ऐसा हो चूका है इसके लिए 40 महिला कर्मचारी तैनात होंगी। जो 8-8 घंटे की तीन शिफ्ट में काम करेंगी।
 ऑल-वुमन स्टेशन की कमान नीलम जाटव को सौंपी है। इस स्टेशन के सभी काम महिलाओं द्वारा किया जायेगा। सरकार का लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने अच्छा कदम है।