‘पद्मावती’ को लेकर विवाद, राज्य महिला आयोग ने फिल्म सेंसर बोर्ड को लिखा पत्र

0
1830

फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने फिल्म सेंसर बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखकर आंदोलन कर रहे समाज से सहमति बनाने के साथ ही फिल्म को मंजूरी देने से पहले आपत्ति जनक तथ्यों को हटाने की मांग की ।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि रानी पद्मनी का इतिहास राजस्थान की आन-बान-शान से जुड़ा होने के साथ ही महिलाओं के सम्मान का भी संदेश देता है ।

प्रदेश भर में फिल्म का विरोध

फिल्म का विरोध कर रहे सर्व समाज ने 17 नवम्बर को चित्तोड़ दुर्ग बंद करने की चेतावनी दे दी है। इसके अलावा फिल्म को लेकर भीलवाड़ा में संजय लीला भंसाली,अभिनेता रणवीर सिंह शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है ।