एचएसएस फेयर में कन्याओं का सम्मान

0
1060

 

जयपुर । अम्बेडकर सर्किल पर एसएमएस इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में चल रहे एचएसएस फेयर में शुक्रवार को कन्याओं के सम्मान में कन्या वन्दन कार्यक्रम हुआ जिसमें 2100 बालकों ने 2100 कन्याओं का वंदन पूजन किया तथा नत मस्तक होकर एचएसएसएफ के छ: थीम को पोषित करने की शपथ ली ।

इस अवसर पर सवाईमाधोपुर विधायक दिया कुमारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से हमारी नई पीढ़ी में अच्छे संस्कारों का निर्माण होता है जो अच्छे नागरिक बनाने में सहायक सिद्ध होता है । इस अवसर पर साध्वी समदर्शी संस्थापिका श्री शक्ति पीठ जामडोली, साध्वी सु ह्रदया जी, सुशीला ,सोनिला, महामंडलेश्व किन्नर अखाडा के धर्म गुरु पुष्पा मायी, डॉ रचना दास, डॉ वसुधा सक्सेना ,डॉ पूजा अग्रवाल, समाज सेवी विमल सुराणा, मधु शर्मा ने मंच साझा किया सचिव सोमकांत शर्मा ने सभी बच्चों को शपथ दिलाते हुए भारतीय संस्कृति से जुड़कर जीवन जीने की सीख दी इस अवसर पर राजेन्द्र सिंह शेखावत दिनेश पितलिया सहित सभी पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से मंच पर कन्या वंदन किया।

बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग 5000 बच्चों ने हिस्सा लिया जो सीधे हमारी सनातन संस्कृति से जुड़कर उत्साही थे ।

 

मेले में बालकों ने चित्रकला का प्रदर्शन किया जिनको अंतिम दिन प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जायेगा ।

नन्हे बालकों ने तबला व भजन गायन कि प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया ।